26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बालीडीह : युवती की हत्या कर शव खंडहर में फेंका

Bokaro News : पहले दुपट्टा से गला घोटा, फिर पत्थर से सिर पर वार कर ली जान

Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जानेवाले रास्ते में एक सुनसान खंडहर के अंदर से रविवार की दोपहर को पुलिस ने लगभग 30 वर्षीया एक युवती का शव को बरामद किया. हत्यारों ने युवती की हत्या दुपट्टे से गला घोटने के बाद सिर पर पत्थर से वार कर की है. युवती के शरीर के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे. वहां एक मोबाइल भी पड़ा हुआ था. शव पर कंबल डाला हुआ था. देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवती की हत्या कहीं और करने के बाद शव को छिपाने के इरादे से खंडहर में फेंका गया था. फिलहाल शव की पहचान नहीं हुई है. घटनास्थल की जांच बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने की. श्री सिंह ने जांच आगे बढ़ाने के लिए आसपास के थानों को संपर्क कर लापता युवतियों की सूची मांगी है. साथ ही आसपास के लोगों से भी संपर्क किया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी शव पड़े होने की सूचना : जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग दो बजे स्थानीय लोगों ने बालीडीह इंस्पेक्टर को दूरभाष कर बताया कि रेलवे स्टेशन जानेवाले रास्ते के किनारे एक खंडहर में एक युवती की लाश पड़ी हुई है. सूचना के बाद इंस्पेक्टर श्री सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. युवती के शव का मुआयना किया. पुलिस को प्रथम दृष्टया में युवती की हत्या कहीं और किये जाने की आशंका है. शव छिपाने के इरादे से खंडहर में फेंका गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची से बुलायी गयी एफएसएल टीम ने शाम में घटनास्थल का मुआयना किया. युवती के शव को बीजीएच की मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है. एफएसएल टीम सोमवार को भी घटनास्थल जाकर जांच करेगी. जांच में टेक्निकल टीम का भी सहारा लिया जा रहा है. खंडहर में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जानेवाले रास्ते में रात को सन्नाटा पसर जाता है. जब ट्रेन आती-जाती है, तो उसी वक्त ऑटो का उस रास्ते पर आवागमन होता है. स्टेशन आने-जाने वाले रास्ते के किनारे खंडहर में युवती का शव पाने जाने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. आसपास रहनेवाले लोगों में दहशत का माहौल है. कोट स्टेशन जानेवाले रास्ते पर लगातार गश्ती होती है. शव को किसने और कब फेंका है. इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. एफएसएल टीम ने देर शाम घटनास्थल जाकर जांच की है. शव की पहचान होने पर जांच की दिशा तेज हो जायेगी. – इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बालीडीह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें