झारखंड में साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह के बाद बोकारो का नाम भी इस कड़ी में जुड़ गया है. बोकारो के सेक्टर-12 से पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. उनके पास से सिम, कूपन कार्ड, कस्टमर डिटेल्स आदि मिले हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था. दरअसल, सेक्टर-12 के थाना प्रभारी को लगातार कई दिनों से ये सूचना मिल रही थी कि बारी कॉपरेटिव के आसपास किराये के घरों में रहकर कुछ बाहरी लोग साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. थाना प्रभारी ने इस सूचना के सत्यापन के लिए अपने स्तर से कार्रवाई की, तो बारी कॉपरेटिव के प्लॉट नंबर-119 और मनमोहन कॉपरेटिव के प्लॉट नंबर-647 में उस तरह के कुछ संदिग्ध लड़कों को देखा गया. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई की गई.
थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम ने दोनों प्लॉट के मकानों में छापेमारी की, तो बारी कॉपरेटिव प्लॉट नंबर 119 से कुल 5 और मनमोहन कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट नंबर- 647 से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से साइबर अपराध से संबंधित कई दस्तावेज, मोबाइल फोन, नकली नोट, पम्पलेट, ऑफर लेटर इत्यादि समान बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पता चला कि ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक और इंस्टाग्राम में अपना ऐड/पोस्ट करते हैं, फिर जो लोग इस प्रलोभन में आते हैं, उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मोटी रकम की ठगी करते हैं.
साथ ही साथ ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों का डाटा प्राप्त कर ये लोग उन्हें लॉटरी जीतने का झांसा देते हैं, फिर उनके पते पर कुरियर के माध्यम से विनर लेटर और कूपन भेजते हैं, जिसमें हेल्पलाइन नंबर अंकित होता है. कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड अंकित मिलता है. तब कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करते हैं, ये कॉल ठगी के पास लगते हैं. इसके बाद इनाम की राशि वहन के लिए उनसे प्रोसेसिंग फीस और GST के नाम पर मोटी रकम की ठगी कर ली जाती है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने सरगना का नाम सुमित बताया. उन्होंने कहा कि “वे पटना के रहने वाले हैं. उन्हीं के दिशा-निर्देश पर हमलोग साइबर ठगी का सारा काम करते हैं.”
Also Read: गिरिडीह : साइबर अपराध के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 20 गिरफ्तार
-
विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन – 45 पीस
-
स्पेयर सिम कार्ड – 13 पीस
-
कूपन कार्ड – लगभग 1300 पीस
-
विनर लेटर – करीब 3000 पीस
-
विनर कार्ड और लेटर भरा लिफाफा जिसमें अंकित हैं कई लोगों एड्रेस – करीब 300 पीस
-
पोस्टल बारकोड – 250 पीस
-
रबर स्टाम्प और मुहर पैड
-
नकली नोट- 100 रुपये के 50 पीस, 200 रुपये के 15 पीस
-
खाली लिफाफा – 300 पीस
-
कस्टमर डिटेल्स – करीब 500 पेज में
-
चंदन कुमार उम्र – करीब 31 वर्ष, पे०- ललन प्रसाद सा०- ग्राम- प्यारेपुर थाना- गिरियक जिला- नालंदा (बिहार)
-
विक्रम कुमार उम्र – करीब 18 वर्ष पे०- विरेन्द्र मिस्त्री, सा०- ग्राम- सोनसा थाना- हिसुवा जिला- नवादा (बिहार)
-
निवास कुमार उम्र – करीब 25 वर्ष पे०- संजय सिंह सा०- ग्राम-घोसरावा थाना- गिरियक जिला- नालंदा (बिहार)
-
संदीप कुमार उम्र-करीब 21 वर्ष पे०- मिथलेश प्रसाद सा०- ग्राम- सोनसा थाना- हिसुवा जिला- नवादा (बिहार)
-
विशाल कुमार उम्र-करीब 18 वर्ष पे०- बिनोद पासवान सा०- ग्राम- सोनसा थाना- हिसुवा जिला- नवादा (बिहार)
-
संजय कुमार उम्र-41 वर्ष पे०- स्व० श्रवन सिंह सा०- मैनाचातर थाना- चन्द्रदीप जिला- जमुई (बिहार)
-
कन्हैया कुमार उम्र- 31 वर्ष पे०- बिजेन्द्र सिंह सा०- सनसोहरा थाना+जिला- जमुई (बिहार)
-
रंजीत कुमार उम्र- 36 वर्ष पे०- उपेन्द्र सिंह सा०- सैयदी, थाना- गिरियक जिला- नालंदा (बिहार)
-
प्रवीण कुमार उम्र- 50 वर्ष पे०- इन्द्रदेव सिंह सा०- सैयदी, थाना- गिरियक जिला- नालंदा (बिहार)
-
जितेन्द्र कुमार उम्र- 38 वर्ष पे०- प्रमोद कुमार सा०- सैयदी, थाना- गिरियक जिला- नालंदा (बिहार)
-
ओमप्रकाश कु० पाण्डेय उम्र- 32 वर्ष पे०- सुरेन्द्र पाण्डेय सा०- बस्ती थाना- हरनौत जिला- नालंदा (बिहार)
-
राजेश भारती उम्र- 38 वर्ष पे०- सत्येन्द्र भारती सा०- बस्ती थाना- हरनौत जिला- नालंदा (बिहार)
-
संजीव कुमार उम्र- 40 वर्ष पे०- ब्रह्मदेव सिंह सा०- लोदीपुर थाना- बिंद जिला- नालंदा (बिहार)
-
दिलखुश कुमार उम्र- 22 वर्ष पे०- कार्यानन्द सिंह सा०- कुसेढ़ी थाना- बरबिघा, जिला- शेखपुरा (बिहार)
-
पियूष परासर उम्र- 23 वर्ष पे०- मुरारी झा सा०- कुसेढ़ी थाना- बरबिघा, जिला- शेखपुरा (बिहार)
-
जितेन्द्र कुमार उम्र- 30 वर्ष पे०- बिरेन्द्र सिंह सा०- महिसावना थाना- तेतरहाट जिला- लखीसराय (बिहार)
Also Read: सावधान! राम मंदिर के नाम पर साइबर अपराधी कर रहे ठगी का प्रयास
-
एसपी सह थाना प्रभारी दुलड़ चोड़े, सेक्टर-12 थाना
-
पुलिस सब इंसपेक्टर ऋषिकेश दुबे, सेक्टर- 12 थाना
-
पुलिस सब इंसपेक्टर सिकेश कुमार यादव, सेक्टर- 12 थाना
-
पुलिस सब इंसपेक्टर प्रवीण कुमार गुप्ता, सेक्टर- 12 थाना
-
पुलिस सब इंसपेक्टर प्रसुन्न आनन्द, सेक्टर- 12 थाना
-
असिस्टेंट सब इंसपेक्टर अखिलेख कुमार, सेक्टर- 12 थाना
-
असिस्टेंट सब इंसपेक्टर रामेश्वर महतो, सेक्टर- 12 थाना
-
असिस्टेंट सब इंसपेक्टर कृष्णा पासवान, सेक्टर- 12 थाना
-
असिस्टेंट सब इंसपेक्टर प्रवीण सांगा, सेक्टर- 12 थाना
-
असिस्टेंट सब इंसपेक्टर सुकरा उरांव, सेक्टर-12 थाना, बोकारो
-
इंस्पेक्टर/721 देवेश शुक्ला, सेक्टर- 12 थाना
-
इंस्पेक्टर/1299 संजय कुमार, सेक्टर- 12 थाना
-
इंस्पेक्टर/559 भगीरथ महतो, तकनिकी शाखा
-
इंस्पेक्टर/643 निर्मल कुमार मिर्धा, सी०सी०टी०एन०एस० सेक्टर- 12 थाना, बोकारो
-
अंगरक्षक हवलदार- मिथिलेश कुमार दुबे, सेक्टर- 12 थाना
-
गृहरक्षक चालक/ 2133 संजय कुमार सेक्टर- 12 थाना
-
गृहरक्षक चालक/1918 अजय कुमार, सेक्टर- 12 थाना
Also Read: साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, तीन जिलों में की छापेमारी, 7 गिरफ्तार