बोकारो.
किरण कुमारी बोकारो होमगार्ड की नयी कमांडेंट बनी. इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने शुक्रवार को जारी कर दी है. सुश्री कुमारी पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थी. बोकारो के तत्कालीन होमगार्ड कमांडेंट रवि कुजूर को गिरिडीह का कमांडेंट बनाया गया है. साथ ही उन्हें कोडरमा का भी प्रभार सौंपा गया है. इससे पूर्व श्री कुजूर बोकारो होमगार्ड के कमांडेंट होने के साथ-साथ हजारीबाग व रामगढ़ के भी प्रभार में थे. बोकारो के होमगार्ड जवानों ने सुश्री कुमारी के बोकारो स्थापना पर हर्ष जताया है.होमगार्ड के जवानों को 25 अगस्त 2017 से बढ़े वेतन का दें लाभ : बोकारो.
होमगार्ड के जवानों की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद न्यायाधीश जस्टिस डा एसएन पाठक की अदालत ने राज्य सरकार को यह निर्देश दिया कि 25 अगस्त 2017 से होम गार्ड के जवानों को बढ़े हुए वेतन का लाभ दिया जाये. दरअसल 10 अगस्त को मुख्यमंत्री ने होम गार्ड के जवानों को पुलिस कर्मियों के समकक्ष समान कार्य का समान वेतन देने का आदेश जारी किया है. लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि जब से कोर्ट ने आदेश दिया है, उसी तारीख से होमगार्ड जवानों को पुलिस कर्मियों के समकक्ष समान कार्य का समान वेतन का लाभ देना होगा. अदालत ने राज्य सरकार को चार सप्ताह के अंदर इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है. यह जानकारी कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान उपस्थित झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है