BOKARO NEWS: कसमार प्रखंड के कमलापुर स्थित त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल के परिसर में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा आयोजित दो दिवसीय 18वीं झारखंड राज्य जूनियर (बालक एवं बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में फाइनल मुकाबले में 43 अंक के साथ कोडरमा विजेता तथा बोकारो की टीम 31 अंक प्राप्त कर उपविजेता बनी. गिरिडीह एवं पूर्वी सिंहभूम की टीम तृतीय स्थान पर रही. इसी तरह बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में 28 अंक के साथ गढ़वा की टीम विजेता व 21 अंक के साथ धनबाद की टीम उपविजेता रही. रामगढ़ एवं कोडरमा की टीम तृतीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता में झारखंड के 22 जिले के 862 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. रविवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक निकुंज जैन एवं विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी ब्रजभूषण मोहंती, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर एवं कबड्डी एसोसिएशन के पूर्व महासचिव विपिन कुमार सिंह आदि मौजूद थे. मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को कप व खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया. मुख्य अतिथि श्री जैन ने कहा कि कबड्डी के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं हैं. इसके माध्यम से भी जीवन की कई उपलब्धियों को प्राप्त कर अपने जिले, राज्य से लेकर देश का नाम रौशन किया जा सकता है. मौके पर एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार सिंह, प्राचार्य प्रीति कुमारी, तेजनारायण माधव, जगदीश कुमार, आलोक कुमार, राजेश्वर सिंह, प्रद्युम्न पांडेय, चंद्रशेखर, सोनू, हैदर हुसैन, विक्की कुमार, सुविज्ञा, प्रीति, सामंता, रेशम तारा, अजय कुमार गुप्ता, प्रणय, परमेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है