पाइप फटने से पावर प्लांट की छाई कोनार नदी में बही

आज होगी पाइप लाइन की मरम्मत

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:02 AM

बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल पावर प्लांंट से नूरी नगर स्थित ऐश पौंड जाने वाली पाइपलाइन गुरुवार की दोपहर रिकवरी सिस्टम के पास फट गयी. इससे प्लांट से जाने वाली छाई बहकर कोनार नदी में चली गयी. इसकी सूचना मिलते ही डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद व जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य के निर्देश पर पाइप लाईन से पौंड को जानेवाली छाई को रोका गया. शुक्रवार को पाइप की मरम्मत की जायेगी. अधिकारियों ने पाइप को चेंज करने का निर्देश दिया है.

मरम्मत के बाद ए पावर प्लांट से उत्पादन शुरू

बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट से गुरुवार से बिजली उत्पादन चालू हो गया. बुधवार की रात एक बजे यूनिट को लाइटअप किया गया और गुरुवार को सिंक्रोनाइज के बाद बिजली उत्पादन चालू किया गया. विदित हो कि रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे ब्यॉलर में टयूबलीकेज के कारण यूनिट को बंद करना पड़ा था. इससे तीन दिनों से बिजली का उत्पादन बंद था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version