Bokaro News : कोयलांचल ने दी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि
Bokaro News : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह शोकसभा का आयोजन श्रद्धांजलि दी गयी.
चंद्रपुरा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह शोकसभा का आयोजन श्रद्धांजलि दी गयी. चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित पंचायत समिति की सामान्य बैठक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के कारण स्थगित कर दी गयी. मौके पर शोक सभा का आयोजन प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन की अध्यक्षता में हुआ. पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी. प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन और बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने में उनका अहम योगदान रहा है. मौके पर सीओ नरेश कुमार वर्मा, उप प्रमुख रिंकी कुमारी, सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार महतो, बेरमो विधायक प्रतिनिधि मो सनाउल्लाह, डुमरी विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार महतो, बीपीओ दीपक कुमार महतो, सीआइ संजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य धीरेंद्र हजाम, रवींद्र गिरि, कुलदीप कुमार महतो, राजेंद्र महतो, वीणा गिरि, सरिता वर्णवाल, मंजु देवी, ललित लहरें, लता देवी आदि उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि पंचायत समिति की सामान्य बैठक की अगली तिथि तय कर सभी को जानकारी दी जायेगी.
फुसरो
. बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा कर अधिकारियों व कर्मियों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की. सीओ संजीत कुमार ने कहा कि उन्हें हमेशा अच्छे प्रधानमंत्री के रूप में याद किया जायेगा. उन्हें देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का श्रेय दिया जाता है. मौके पर सीआइ रवि कुमार, प्रधान सहायक रवि शंकर यादव, नूनूलाल मुनी, राजीव रंजन, मो मुमताज, विनोद रजक, शिवरतन, उमेश कुमार महतो, सोनू वर्मा, सुमित्रा कुमारी, प्रियंका कुमारी, गीता, रेखा, सुषमा आदि लोग मौजूद थे.कथारा जीएम कार्यालय में शोक सभा
कथारा. सीसीएल कथारा जीएम कार्यालय परिसर में शुक्रवार को शोक सभा कर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. सभी विभागाध्यक्ष व कर्मियों ने एक मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. जीएम संजय कुमार ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियां और सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहायक रहे. मौके पर जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, एसओपी जयंत कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम, देवनंदन सिंह, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
इन्होंने शोक जताया
ललपनिया.
पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने शोक जताते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने अर्थशास्त्री और ईमानदार प्रधानमंत्री के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन किया. उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि उन्होंने देश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार को लेकर कई ऐतिहासिक कमद उठाये थे. वह शांत और संयमित व्यक्ति थे. झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह के प्रयास से ही देश आर्थिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ा. उनका निधन बहुत बड़ा झटका है. बेरमो. आजसू के महासचिव सह पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उदारीकरण व आर्थिक सुधारों के लिए वे याद किये जायेंगे. उन्होंने देश में आर्थिक सुधारों की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किये. उनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है