कोयलांचल ने किया कारगिल के शहीदों को नमन
कोयलांचल ने किया कारगिल के शहीदों को नमन
कथारा/ललपनिया. विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया. डीएवी स्कूल कथारा में आयोजित प्रार्थना सभा में वीर जवानों के शहादत और उनके शौर्य को याद किया गया. दसवीं की छात्रा शानवी आनंद ने भाषण दिया.
संगीत शिक्षक संगीत कुमार के निर्देशन में दसवीं की अनुश्री कुमारी, नवमीं की रूहानी परवीन, संचिता महतो, सृष्टि कुमारी ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा… गीत गाया. प्राचार्य विपिन राय ने कहा कि हमें अपने वीर सेनानियों से प्रेरणा लेना चाहिए. मौके पर वरिष्ठ शिक्षक पीएन चौधरी, पंकज कुमार, टीएम पाठक, जितेंद्र दूबे, बीके दसौंधी, एके गोस्वामी, डाॅ आरएस मिश्रा, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, अरविंद झा, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, अमित पांडेय, रंजीत सिंह, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, रितेश कुमार, वीणा कुमारी, मधु मल्लिका उपाध्याय, आराधाना, राकेश पाण्डेय, संजय महतो, जय प्रकाश गिरि आदि उपस्थित थे. डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने देश की सीमा में तैनात सैनिकों की भूमिका को गर्व का विषय बताया. देश पर मर मिटने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. शिक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि सैनिक सीमा पर जागते हैं, तभी हम चैन से सो पाते हैं. सातवीं कक्षा की अलीसबा जीशान ने अंग्रेजी तथा प्रांजल प्रिया ने हिंदी में अपने विचार व्यक्त किये. फैंसी ड्रेस शो में इरा मेहता, जिज्ञासा साहु, अनन्या गायन, सांची शर्मा ने भाग लिया. भारत की सुरक्षा, अखंडता, संप्रभुता और एकता की रक्षा करने के लिए प्राण न्यौछावर करने की शपथ ली गयी. कार्यक्रम में रंजीत कुमार सिंह, ज्योति कुमारी, संदीप कुमार, मनोज कुमार शास्त्री, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, रोहित पाठक, अंजन कुमार सिंह, अनुजा सन्हिा, पूजा घोषाल , प्रियंका ठाकुर भी उपस्थित रहे.फुसरो.
कारगिल विजय दिवस पर युवा व्यवसायी संघ फुसरो ने शुक्रवार को अपना बाजार स्थित प्रधान कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. संघ के पदाधिकारियों व व्यवसायियों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे, वंदे मातरम आदि नारे लगाये. अध्यक्ष बैभव चौरसिया और सचिव बैजू मालाकार ने कहा कि जवानों के हौसले से कारगिल युद्ध में भारत ने विजय प्राप्त किया था. यह दिन युद्ध की विजय की खुशी के साथ वीर शहीदों के शहादत को याद करने का है. मौके पर जितेंद्र सिंह, रवींद्र कुमार, जावेद खान, धर्मेंद्र वर्मा, रोहित मित्तल, मिथिलेश कुमार, राहुल सोनी, राजू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.फुसरो.
अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित श्री राधे श्याम गोशाला में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पौधरोपण सह गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान श्री राधे श्याम गोशाला की चेयरमेन डॉ उषा सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों पौधरोपण किया गया. पौधरोपण के बाद गुरु पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान लोगों ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में भाग लेकर गुरु मंत्र लिया. मौके पर संघ के फुसरो नगर कार्यवाह मंचू सिंह, प्रदीप भारती व डॉ उषा सिंह ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए आम लोगों को प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूक किया जाना चाहिए. मौके पर अंगवाली उत्तरी के मुखिया धमेंद्र कपरदार, पूर्व मुखिया गोरीनाथ कपरदार, मधुसूदन प्रसाद सिंह, भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, बसंत पाठक, पिंकू गुप्ता, शंकर प्रसाद सिन्हा, राजेश मश्रिा, सुशील अग्रवाल, रंजन कुमार सिंह, बिनोद सिंह, रंजीत कुमार, लक्ष्मण मश्रिा, जवाहर साव, अमित मश्रिा, नरेश कपरदार, सुमत्रिा देवी, तिलकी देवी, रेखा देवी, उमा देवी, सावत्रिी देवी, सीमा देवी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है