13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Krishna Janmashtami: बोकारो के स्कूलों में मनाया गया जन्माष्टमी, राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मोहा मन

बोकारो में बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. आस-पास के कई स्कूलों में जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मन मोह रहे हैं. वहीं, दही हांडी भी फोड़ते नजर आए.

Bokaro news: पूरे देशभर में जन्माष्टमी की धूम है. बोकारो में भी बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. आस-पास के स्कूलों में आयोजित जन्माष्टमी से संबंधित कार्यक्रम पूरा किया जा रहा है. कहीं नन्हें-मुन्हें बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मन मोह रहे हैं. तो कहीं बाल स्वरूप कृष्ण दही की हांडी फोड़ते नजर आ रहे हैं. उधर, बाजार भी जन्माष्टमी को लेकर तैयार है. लड्डू गोपाल के लिये बिकने वाली सामग्री की दुकान सज चुकी है. चास-बोकारो में जगह-जगह विभिन्न पूजा कमेटी भी जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी में जुटी हुई है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत सभी के लिये 19 को : शास्त्री

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत सभी के लिये 19 अगस्त को होगा. इसी दिन रात में बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. चास-बोकारो में सेक्टर दो बी स्थित श्रीकृष्णा मोड़ स्थित श्रीकृष्ण मंदिर, बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी-कृष्णा चौक, त्रिलोकीनाथ मंदिर पूजा कमेटी की ओर से यदुवंश नगर-चास सहित लगभग एक दर्जन पूजा कमेटी की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. त्रिलोकीनाथ मंदिर पूजा कमेटी की ओर से 19 से 25 अगस्त तक जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा. महोत्सव के दौरान श्रीकृष्ण लीला, जागरण, श्री कृष्ण छठिहार सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

3000 तक का झूला तो 400 रूपये तक का बिक रहा ड्रेस

जन्माष्टमी पर्व को लेकर सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित बोकारो-चास के बाजार में रौनक दिख रही है. खासकर, लड्डू गोपाल के लिए बिकने वाली सामग्री से दुकानें सजी हुई है. विशेष रूप से महिलाएं लड्डू गोपाल की सजावट की सामग्री खरीदने में व्यस्त दिखी. जन्माष्टमी को लेकर लड्डू गोपाल के लिए पीतल व लकड़ी फैंसी झूला 120 से 3000 रूपया तक का बिक रहा है. श्रीकृष्ण के हर साईज की प्रतिमा 80 से 400 रूपये तक में उपलब्ध है. बाल गोपाल का आकर्षण ड्रेस 200 से 400 रूपये तक का बिक रहा है. इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण के लिये पंखा, बांसुरी, मोर पंख सहित अन्य कई सामग्री भी बाजार में बिक रही है. इसके लिए खरीदारी करने में जुटे हुए है.

चिन्मय विद्यालय में जन्माष्टमी उत्सव

बोकारो के चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच में प्री नर्सरी व नर्सरी के नन्हे-नन्हे बाल गोपाल ने बुधवार को जन्माष्टमी उत्सव मनाया. किसी ने कृष्ण का रूप धारण किया. तो किसी ने राधा का. बच्चों ने मटकी फोड़ व माखन खा कर श्रीकृष्ण के नटखट रूप की झलक भी दिखायी. बाल लीला ने मन मोह लिया. विद्यालय अध्यक्ष बी मुखोपाध्यय, सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य सूरज शर्मा ने बच्चों की सराहना की. आयोजन में शिक्षिका रुपाली श्रीवास्तव, अदिति नमिषा, करुणा झा, अंजलि प्रिया व मोनिका सिंह ने सहयोग किया. प्रभारी रश्मि शुक्ला व सहायक प्रभारी सोमा झा ने बच्चों का हौसला बढ़ाया. स्कूल प्रबंधन व चिन्मय मिशन बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा ने श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की शुभकामना दी.

यूरो किड्ज प्ले स्कूल चास में जन्माष्टमी उत्सव

बोकारो के यूरो किड्ज प्ले स्कूल-चास में जन्माष्टमी का त्योहार बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में छोटे -छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की जोड़ी बनकर सभी का मन मोह लिया. राधा-कृष्ण के लिये खास रूप से तैयार झूला तैयार किया गया, जिसपर बच्चे जोड़ी के रूप में बैठे. दही की हांडी को फोड़ने का कार्यक्रम भी हुआ. बच्चे माखन चुरा कर खाते नजर आये. बच्चों के हाथों में बांसुरी फब रही थी. बच्चों के सर पर मुकुट व मोर पंख श्रीकृष्ण की झलक प्रस्तुत कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चे काफी उत्साहि तनजर आये. आयोजन को सफल बनाने में किड्ज प्ले स्कूल की निदेशक सह प्राचार्या अनु प्रकाश, शिक्षिका शानवी, अक्षरा, अमिसा, अनुपम व आभिभावकों का सहयोग रहा.

रिपोर्ट: सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें