गांधीनगर. बेरमो प्रखंड अंतर्गत कुरपनिया पंचायत की मुखिया कविता सिंह इस वर्ष नयी दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशेष अतिथि शामिल होंगी. इस बाबत जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार के द्वारा पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गयी है.
इसलिए किया गया इनका चयन
कुरपनिया पंचायत में हर घर में नल जल योजना का लाभ पहुंचाने के लिए उनका चयन किया है. मुखिया कविता सिंह ने कहा कि पंचायत में आने वाले समय में इस योजना को और बेहतर बनाया जायेगा. अन्य प्रतिनिधियों, जल सहिया एवं ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. वह 22 जनवरी को बोकारो से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. मालूम हो कि कविता सिंह बेरमो कोयलांचल के मजदूर नेता स्व रामाधार सिंह के पुत्र व भाजपा नेता रामचंद्र की पुत्रवधू हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है