बेरमो. गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय फुसरो में गुरुवार को उनके पिता मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय की 85वीं जयंती मनायी गयी. लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये और उनकी कृतियों को याद किया. पूर्व सांसद ने कहा कि स्व पांडेय हमेशा जरूरतमंद और गरीबों की सेवा में तत्पर रहते थे. गरीबों को कम खर्च में अच्छी शिक्षा और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए उन्होंने कई काम किये. कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र की जनता का रुझान भाजपा के प्रति है. हेमंत सरकार में लूट और भ्रष्टाचार हुआ है. जनता सब समझ रही है. इस बार झारखंड में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. कार्यक्रम का संचालन संजय प्रसाद ने किया. मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम, सुरेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, बीएमएस नेता रवींद्र कुमार मिश्रा, जिप सदस्य नीतू सिंह, रेणुका पांडेय, चंद्रशेखर महथा, अरुण सिंह, जवाहरलाल यादव, ईश्वर महतो, दशरथ महतो, अशोक मिश्रा, टुनटुन तिवारी, अवधेश दुबे, दिनेश पांडेय, जीतेंद्र दुबे, सुमित सिंह, संत सिंह, प्रशांत सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मनोज चंद्रवंशी, श्रीकांत मिश्रा, पंकज पांडेय, राजू दुबे, रणविजय सिंह, असगर खान, मो सरफुद्दीन, उदेश दुबे, अनिल गुप्ता, सोबरन महतो, नंद तिवारी, मूलचंद खुराना, लालमोहन महतो, मृत्युंजय पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है