Bokaro News : मजदूर नेता रामाधार सिंह की पुण्यतिथि मनी

Bokaro News : बेरमो के मजदूर नेता रामाधार सिंह की 23वीं पुण्यतिथि पर रविवार को कुरपनिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. विभिन्न दलों तथा श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा अन्य लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 11:43 PM

बेरमो/गांधीनगर. बेरमो के मजदूर नेता रामाधार सिंह की 23वीं पुण्यतिथि पर रविवार को कुरपनिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. विभिन्न दलों तथा श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा अन्य लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. मौके पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए यूनियनें बनी. परंतु दिन-प्रतिदिन मजदूरों की समस्याएं बढ़ती गयीं और नेता भी बढ़ते गये. आज कई यूनियन नेता स्वार्थ सिद्धि में लगे हैं. प्रबंधन भी निकम्मा हो गया है. उसे ना यूनियन का डर है और ना ही मजदूरों का. पुराने नेताओं द्वारा दिखाये गये राह पर चलकर ही मजदूरों का भला हो सकता है. कहा कि आज मजदूरों की संख्या कम हो रही है और प्रबंधन का दबदबा बढ़ रहा है. मजदूरों और विस्थापितों के मामलों को लेकर प्रबंधन निरंकुश बनता जा रहा है. इसके लिए सामूहिक चिंतन की जरूरत है.

प्रदेश एटक के कार्यकारी अध्यक्ष व जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि कोयला उद्योग में अभी मात्र 2.20 लाख मजदूर रह गये हैं. बहाली पूर्ण रूप से बंद है. ट्रेड यूनियनें कठिन दौर से गुजर रही हैं और आने वाले दिनों में और कठिनाइयां आयेंगी. इसके लिए हमें एकजुट होकर रहना होगा. आउटसोर्स बढ़ा है और वहां मजदूरों का शोषण हो रहा है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि कोल इंडिया बचेगी कि नहीं, यह कहना मुश्किल है. खदानों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है.

राकोमयू नेता श्यामल कुमार सरकार व एटक नेता सुजीत कुमार घोष ने कहा कि अब अस्पतालों में दवाइयां भी आउटसोर्स के माध्यम से देने की तैयारी सीसीएल प्रबंधन कर रहा है. ट्रेड यूनियनों को गोलबंद होकर कोयला मजदूरों के हितों व कोयला उद्योग को बचाने के लिए आगे आना होगा.

बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि चार नंबर में रहने वाले गरीबों व दिहाड़ी मजदूरों को सीसीएल प्रबंधन अच्छी तरह पुनर्वासित करें. इसको लेकर सभी श्रमिक संगठनों को सोचने की जरूरत है.

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जगन्नाथ राम ने कहा कि स्व सिंह मजदूर राजनीति में रहने के साथ-साथ दलीय राजनीति में भी सक्रिय रहे और हर वर्ग के लोगों के हितों के लिए कार्य किया. आज की स्थिति में मजदूरों के अस्तित्व को बचाने की जरूरत है.

चंद्रपुरा की जिप सदस्य नीतू सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आने वाली पीढ़ी को संदेश जाता है कि बड़े-बुजुर्गों और माता-पिता का सम्मान करना चाहिए. विकास कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, पत्रकार राकेश वर्मा, श्रवण सिंह, कैलाश ठाकुर, बाल गोविंद ठाकुर, उदय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया. स्वागत संबोधन स्व सिंह के पौत्र जिप सदस्य टीनू सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता रामचंद्र सिंह ने किया. संचालन खुर्शीद अख्तर ने किया.

मौके पर एकेके ओसीपी के मैनेजर सुमेधानंदन, देवतानंद दुबे, बीएमएस के रवींद्र कुमार मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, सुरेंद्र स्वर्णकार, श्याम नारायण सतनामी, दिनेश पांडे, डीके मल्लिक, भारती देवी, कामोद यादव, मनोज पासवान, नारायण महतो, आनंद सिंह, सत्येंद्र सिंह, संतोष कुमार, शिबू डे, अर्जुन सिंह, शेखर सिन्हा, एस सिंह, केके सिंह, अनिरुद्ध सिंह, सुरेंद्र सिन्हा, राजू दुबे, रामशंकर दूबे, सरदार इंद्रजीत सिंह, मदन गुप्ता, संजय दुबे, अवधेश सिंह, समरेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

राम नाम रस पी ले प्यारे, प्यास तेरी मिट जायेगी….

श्रद्धांजलि सभा में नयन चक्रवर्ती व उनकी टीम द्वारा कई भजन प्रस्तुत किये गये. समन्वित चक्रवर्ती ने आदमी मुसाफिर है…, कौशल अलबेला ने माटी के ई बनल शरीरवा…. बोले पिंजरे का तोता…, बेबी तान्या ने राम नाम रस पी ले प्यारे… आदि भजन गाये. बशारत अंसारी ने शायरी प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version