21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : संडे बाजार में मजदूर नेता शफीक खान की 20वीं पुण्यतिथि मनी

BOKARO NEWS : संडे बाजार में मजदूर नेता शफीक खान की 20वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.

गांधीनगर. संडे बाजार स्थित शफीक स्मृति भवन में मंगलवार को यूसीडब्ल्यूयू बेरमो कोयलांचल कमेटी और भाकपा बेरमो लोकल कमेटी की ओर से मजदूर नेता शफीक खान की 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा की गयी. यूनियनों, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मौके पर एटक के उपाध्यक्ष व जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि वर्ष 90-91 से निजीकरण का दौर धीरे-धीरे शुरू हुआ था और आज विकराल रूप ले चुका है. आउटसोर्सिंग का तो एक बड़ा दौर चल ही रहा है. अब एमडीओ मोड में खदानों को लंबी अवधि के लिए दिया जा रहा है. कॉमर्शियल माइनिंग, रेवेन्यू शेयरिंग का भी दौर शुरू हो चुका है. बीसीसीएल की 11 तथा सीसीएल की चार खदानें इसी मोड में पूंजीपतियों को दी गयी है. कोल इंडिया में संगठित मजदूरों की संख्या लगातार घट रही है. असंगठित मजदूर बढ़ रहे हैं. उनके हितों के लिए भी संघर्ष करना होगा. कहा कि इस वर्ष आउटसोर्सिंग कंपनियों के मजदूरों को 32500 से लेकर 34360 रुपये तक बोनस दीपावली के पूर्व मिलेगा. कहा कि केंद्र सरकार अप्रैल 2025 से चार लेबर कोड को भी लागू करने जा रही है. इसके लागू होने से मजदूरों और श्रमिक संगठनों के अधिकार पूरी तरह से छीन जायेंगे. इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. कहा कि स्व खान जो सिद्धांत व आदर्श लेकर आगे बढ़े, उसे और बढ़ाने के लिए सामूहिक पहल करनी होगी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए एटक व भाकपा नेता सुजीत कुमार घोष ने कहा कि स्व खान जैसे नेताओं ने कोयला मजदूरों के लिए जो दिया है, उसे संगठित होकर बचाने की जरूरत है. बोकारो कोलियरी के पीओ नवनीत कुमार सिंह ने कहा कि स्व खान की विचारधारा पर आगे बढ़े, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जिप सदस्य एवं जमसं के नेता टीनू सिंह ने कहा कि स्व खान जैसे नेताओं के गुणों को आत्मसात कर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. सीपीएम नेता भागीरथ शर्मा ने कहा कि स्व खान ने कोयला मजदूरों के लिए संघर्ष किया. इंटक नेता सुबोध सिंह पवार ने कहा कि उन्होंने सादगी और ईमानदारी से जीवन जिया था. भाकपा माले नेता बालेश्वर गोप ने कहा कि उनके बताये मार्गों का अनुसरण करना होगा. बोकारो कोलियरी के मैनेजर संजय सिंह, भाकपा नेता चंद्रशेखर झा, पत्रकार राकेश वर्मा, सीटू नेता विजय कुमार भोई, कांग्रेस नेता आबिद हुसैन, आफताब आलम खान, अंचल सचिव ब्रजकिशोर सिंह, भाजपा नेता दिनेश पांडे, यूएमएफ के अफजल अनीश, मो शाहजहां, जवाहरलाल यादव, गणेश प्रसाद महतो, जानकी महतो, मो इस्लाम, खेमलाल महतो, चांद शरद लाल, अल्का मिश्रा, श्याम नारायण सतनामी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मथुरा सिंह यादव, अशीम तिवारी, मनिरुदिन, विश्वनाथ महतो, रामटहल महतो, गुलाब चंद महतो, प्रदुमन सोनी, भीम सेन सिंह, अमृत महतो, कल्याण पटेल, पप्पू शर्मा, मो असगर, सुनील प्रसाद, अर्जुन राम, मो निजाम भगत राम, पोखन महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें