महंगाई भत्ता की घोषणा करे श्रम मंत्रालय : संघ

बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने केंद्रीय श्रम सचिव को लिखा पत्र, अप्रैल से जून तिमाही की महंगाई भत्ते की घोषणा करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:34 PM

बोकारो. बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने केंद्रीय श्रम सचिव को पत्र लिख कर अप्रैल से जून तिमाही की महंगाई भत्ते की घोषणा करने की मांग की है. श्रम मंत्रालय का श्रम ब्यूरो अनुभाग की ओर से प्रत्येक माह औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआइसीपीएन) जारी किया जाता है. अभी तक श्रम ब्यूरो की ओर से फरवरी व मार्च 2024 का एआइसीपीएन का आंकड़ा नहीं जारी किया गया है. इस कारण बीएसएल सहित सभी सेल की इकाईयों, सभी पीएसयू व सभी औद्योगिक कारखानों में कार्यरत कार्मिकों का अप्रैल-जून तिमाही का महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी नहीं हो सका है. श्रम ब्यूरो की वेबसाइट पर भी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. इसको ध्यान में रखकर संघ ने पूर्व में श्रम ब्यूरो चडीगढ़ को भी पत्र भेजा था, उस पर कोई संज्ञान नहीं लेने पर श्रम सचिव को पत्र भेजा गया है. बीएकेएस बोकारो के अध्यक्ष हरिओम ने बुधवार को कहा कि यह पहली बार है कि बीएसएल कर्मचारियों का महंगाई भत्ता समय पर नहीं बढ़ा है. श्रम ब्यूरो से व श्रम सचिव से हमारी यूनियन उक्त विषय पर पत्राचार कर रही है. आशा है कि जून में श्रम ब्यूरो द्वारा एआइसीपीएन का आंकड़ा जारी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version