सीएमडी के साथ हुई बैठक में मजदूर समस्याओं पर चर्चा

सीसीएल सीएमडी के साथ परिचयात्मक बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 12:36 AM

बेरमो.

सीसीएल मुख्यालय रांची में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पदाधिकारियों की सीसीएल सीएमडी के साथ परिचयात्मक बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे एवं वरुण सिंह के अलावा सीसीएल के सभी एरिया से क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सचिव उपस्थित थे. सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह से सभी यूनियन पदाधिकारियों का परिचय कराया गया. इसके बाद मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा हुई. इंटक नेता श्री दूबे ने कहा कि हमारी यूनियन का कोयला उत्पादन में साथ रहेगा. प्रबंधन द्वारा मजदूर समस्याओं पर ध्यान देते हुए उसका समाधान करना होगा. संघ के सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि सीसीएल में बीमार मजदूरों को मनचाहा इन पैनल हॉस्पिटल में नहीं भेजा जाता है तथा जो मरीज किडनी रोग से ग्रसित हैं, उन्हें डायलिसिस कराने के लिए हर महीना अप्रूवल लेना पड़ता है, जिससे रोगियों को काफी परेशानी होती है. सीएमडी ने दोनों मामलों पर कहा कि अब इसकी शिकायत आगे नहीं मिलेगी. श्री सिंह ने सीसीएल कथारा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. जारंगडीह कोलियरी में एक ही शॉवेल मशीन की अन्यत्र शिफ्टिंग रोकने की मांग की. गोविंदपुर भूमिगत खदान के 197 पीस रेट मजदूरों का एरियर भुगतान में गड़बड़ी में सुधार, पांच माह का अंडर ग्राउंड अलाउंस का भुगतान, अवकाश प्राप्त श्रमिकों को ग्रेच्युटी समय पर भुगतान करने की मांग रखी. इस पर सीएमडी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में बच्चन पांडेय, अशोक कुमार ओझा, आरपी सिंह, मिथिलेश दुबे, बीएन पांडेय, राजेंद्र चौधरी, अख्तर आजाद, बीके श्रीवास्तव, पंकज दुबे, राजकुमार साव, सतीश पांडेय, ज्या आलम, सुनील सिंह, ओमप्रकाश प्रजापति आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version