Bokaro News : बाइक के धक्के से मजदूर की मौत
Bokaro News : बाराडीह और बोदरो के बीच मंगलवार की शाम को मोटरसाइकिल के धक्के से परसबनी निवासी बद्री रविदास की मौत हो गयी. वह नावाडीह के भेंडरा से मेला देख कर पैदल घर लौट रहा था..
नावाडीह. बाराडीह और बोदरो के बीच मंगलवार की शाम को मोटरसाइकिल के धक्के से परसबनी निवासी बद्री रविदास की मौत हो गयी. वह नावाडीह के भेंडरा से मेला देख कर पैदल घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक (JH 09 AW 9797) ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर घायल के परिजन पहुंचे और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह ले गये. डॉ धनेश कुमार रजक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
सड़क पर आयी भैंस, गिर कर बाइक चालक घायल
फुसरो. पेटरवार थाना क्षेत्र के बुटनाडीह के समीप मंगलवार की देर शाम को एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक चालक बालीडीह निवासी अजय कुमार गिर कर घायल हो गया. वह बाइक से फुसरो से घर लौट रहा था. अचानक भैंस के सामने आ जाने के कारण दुर्घटना हो गयी. स्थानीय लोगों ने घायल को जैनामोड़ में एक निजी अस्पताल पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है