Bokaro News:नावाडीह प्रखंड की परसबनी पंचायत के गोडराटांड़ गांव निवासी स्व. लखीराम माझी के 50 वर्षीय पुत्र साहेबराम की मौत चेन्नई के रोयापुरम में बुधवार को मछली फैक्ट्री में कार्य के दौरान चक्कर आने से हो गयी. साहेबराम का शव गुरुवार को घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. उसकी पत्नी सावित्री हेंब्रम, पुत्र रितेश किस्कू, पुत्री संध्या कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. सूचना मिलने पर झामुमो युवा मोर्चा के नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू, प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, कृष्णा किस्कू, मोतीलाल किस्कू, रूपलाल किस्कू, जीवलाल मुर्मू, थनू किस्कू आदि उसके घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. सरकार से परिवार को सहायता दिलाने की बात कही.
छह माह पहले काम करने चेन्नई गया था साहेबराम
घर की माली हालत ठीक नहीं करने के कारण साहेब राम माझी काम करने छह माह पहले गांव के कुछ युवकों के साथ चेन्नई गया था. वह चेन्नई के रोयापुरम मछली फैक्ट्री में काम करता था. बुधवार को सुबह नौ बजे चक्कर आने से वह अचानक गिर गया. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मछली कंपनी ने हवाई मार्ग से उसका शव रांची भिजवाया. वहां से एंबुलेंस से शव घर लाया गया.
पलायन से कई युवकों की हो चुकी है मौत
वर्ष 2024 में नावाडीह से पलायन से दर्जनों युवकों की मौत दूसरे प्रदेशों में हो चुकी है. नावाडीह पंचायत के हुरसोडीह गांव निवासी परमेश्वर महतो 40 की पिछले दिनों छत्तीसगढ में मौत हो गयी थी. पोटसो पंचायत के पोटसो गांव निवासी सुरेश साव की मुम्बई में, शिवा महतो की चेन्नई में, खरपिटो पंचायत के अरगामो के दीपक कुमार व चिरुडीह पंचायत के कोचाकुल्ही निवासी आदित्य वर्णवाल की मुंबई में मौत हो चुकी है. पेंक निवासी जसीम अंसारी की हाल ही में पूणे में मौत हुई थी.
परिजनों ने कहा -विधायक ने नहीं उठाया फोन
इधर, मृतक साहेबराम माझी के परिजनों ने कहा कि डुमरी विधायक सह जेएलकेएम के अध्यक्ष जयराम महतो को घटना की जानकारी देने व सहायता को लेकर फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है