25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया के तीन गांवों में बिजली नहीं, यहां के ग्रामीण इस बार नहीं मनायेंगे दीपावली

गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत के आदिवासी बहुल बिरहोर डेरा, काशीटांड़ व असनापानी गांव के ग्रामीण इस बार दीपावली नहीं मनायेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि रोशनी का त्योहार है और हमारे यहां बिजली ही नहीं है. बिरहोर डेरा और काशीटांड़ में चार साल से बिजली नहीं है.

गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत के आदिवासी बहुल बिरहोर डेरा, काशीटांड़ व असनापानी गांव के ग्रामीण इस बार दीपावली नहीं मनायेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि रोशनी का त्योहार है और हमारे यहां बिजली ही नहीं है. बिरहोर डेरा और काशीटांड़ में चार साल से बिजली नहीं है. असनापानी में आज तक बिजली पहुंची ही नहीं है. इस संबंध में स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक, वर्तमान सांसद को जानकारी दी गयी, पर समस्या का समाधान नहीं हुआ. हमारे गांव के दस किमी की दूरी पर बिजली उत्पादन करने वाली टीटीपीएस परियोजना है. यहां की उत्पादित बिजली से कई शहर और ग्रामीण क्षेत्र में रोशनी हो रही है. लेकिन हमारे यहां बिजली नहीं है. ऐसे में हम सभी दीपावली कैसे मनाये. किरोसिर तेल भी नहीं मिलता है. अगर कहीं मिलता है तो काफी मंहगा.

ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी के बच्चों की पढ़ाई भी बिजली नहीं रहने से प्रभावित हो रही है. जिला प्रशासन व सरकार द्वारा विकास के नाम पर विभिन्न क्षेत्रों में काम किया जा रहा है, पर ना जाने हमारे गांव पर नजन क्यों नहीं जा रही है. गांव की तालो देवी, रूक्मिणी देवी, बड़की देवी, रामेश्वर मांझी, बहाराम मांझी, श्याम लाल सोरेन, लेदो मांझी, ढेना मांझी, सोधन मांझी, राजेंद्र मांझी, भादो मांझी, महावीर मांझी ने सरकार से तीनों गांवों में जल्द बिजली बहाल कराने की मांग की है. इधर, गोमिया के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि तीनों गांवों के ग्रामीणों के साथ दीपावली मनाने पहुंचेगे. दीपावली के बाद ग्रामीणों को मुख्यमंत्री के पास लेकर जायेंगे.

Also Read: बोकारो : पीएम आवास योजना के 40 लाभुकों को मिला आवंटन पत्र, अभी खाली हैं 55 यूनिट आवास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें