बेरमो विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

बेरमो विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:08 PM

गांधीनगर. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने शनिवार को बेरमो पूर्वी पश्चिमी पंचायत तथा गिरिडीह पूर्वी पश्चिमी पंचायत में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र को पूर्ण विकसित बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हूं. विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. विधायक ने बेरमो पश्चिमी पंचायत के लंबी सेंटर में बिरसा क्लब का उद्घाटन, बेरमो बस्ती कुरपनिया में आंगनबाड़ी केंद्र भवन (11.72 लाख ) का शिलान्यास, जरीडीह पूर्वी पंचायत में डीएमएफटी मद से बने राजकीय मध्य विद्यालय जरीडीह बाजार के भवन (22 लाख ) का उद्घाटन, जरीडीह पूर्वी पंचायत में ज्ञानकेंद्र का उद्घाटन, जरीडीह पूर्वी पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन, जरीडीह बाजार टैक्सी स्टैंड के सामने विधायक मद से पेवर ब्लॉक बिछाने की योजना (2 लाख 50 हजार) का शिलान्यास तथा जरीडीह पूर्वी पंचायत के मित्र पुस्तकालय में बेबी फीडिंग रूम का शिलान्यास किया. मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार , बेरमो पश्चिमी मुखिया आरती कुमारी, जरीडीह पूर्वी मुखिया कंचन देवी, सुबोध सिंह पवार, बबलू भगत, लकी सिंह, मुन्ना सिंह, सुनील कुमार शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

युवा व्यवसायी संघ ने विधायक के पास रखीं कई मांगें

फुसरो.

युवा व्यवसायी संघ फुसरो का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल से ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित उनके आवास में मिला. अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने विधायक के समक्ष फुसरो बाजार और आम जनों से जुड़ी कई मांगें रखीं. इसमें संघ के अपना बाजार स्थित प्रधान कार्यालय के समीप फुसरो बाजार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व कामेश्वर शर्मा की प्रतिमा स्थापित कराने, फुसरो बाजार का सौंदर्यीकरण, फुसरो से पुराना बीडीओ ऑफिस तक बने डिवाइडर में ग्रिल व लाइट लगाने, फुसरो में लगी स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट को ठीक करवाने, फुसरो नगर परिषद से पूरे बाजार की नियमित सफाई कराने, बारिश को देखते हुए रोजाना फाॅगिंग मशीन चलवाने, बाजार की सड़कों पर रोड स्विपिंग मशीन चलवाने आदि मांगें शामिल हैं.

विधायक ने कहा कि स्व कामेश्वर शर्मा की प्रतिमा बनारस से बनवा कर 20 दिनों के अंदर लगवायी जायेगी. फुसरो में बने डिवाइडर में ग्रिल लगाने व अन्य कार्य 15-20 दिनों में शुरू हो जायेगा, पूरे क्षेत्र में रिंग लाइट लगवायी जायेगी. फुसरो नगर परिषद को रोजाना साफ-सफाई करने और फाॅगिंग व रोड स्विपिंग मशीन चलाने का निर्देश दिया जा चुका है. फुसरो का सौंदर्यीकरण कार्य जल्द शुरू होगा. फुसरो बाजार और व्यवसायियों के हित में जो भी मामला संघ की ओर से लाया जायेगा, उसका निदान व पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर सचिव बैजू मलाकर, रोहित मित्तल, अंकित गोयल, जितेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार, निशांत अनमोल, धर्मेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version