ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के पनदनाटांड़ गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट द्वारा लाखों रुपये की लागत से छह माह पहले धरातल पर उतारी गयी पेयजलापूर्ति योजना फ्लॉप साबित हुई. ग्रामीणों का कहना है कि डीप बोरिंग से पानी निकला ही नहीं. जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. गांव में 25 परिवार हैं और पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीप बोरिंग में एक या दो पाइप जोड़ देने से पानी निकल जायेगा. विभाग के अधिकारी को बताया गया, पर समस्या का समाधान नहीं किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है