Loading election data...

BOKARO NEWS : नावाडीह में खाद्यान्न व्यवसायी के घर लाखों का डाका

BOKARO NEWS : नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह पंचायत अंतर्गत चीराबारी गांव में सोमवार की रात खाद्यान्न व्यवसायी पुरुषोत्तम साव के घर लाखों का डाका पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:49 PM

नावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह पंचायत अंतर्गत चीराबारी गांव में सोमवार की रात खाद्यान्न व्यवसायी पुरुषोत्तम साव के घर लाखों का डाका पड़ा. लगभग दो बजे सात-आठ नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर श्री साव, उनकी पत्नी कंचन देवी व पुत्र गौरव साव को बंधक बनाया और लगभग पांच लाख रुपये के सोने व चांदी की जेवरात और लगभग एक लाख रुपया लेकर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने तीनों की डंडा से पिटाई भी की. गांव में सबसे अधिक पैसा किसके घर मिलेगा, इसकी जानकारी भी मांगी. श्री साव ने बताया कि शाम में दुकान बंद कर छत के कमरे में तीनों लोग सोये थे. रात करीब दो बजे अज्ञात अपराधी लकड़ी की सीढ़ी से छत चढ़े और कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. आवाज सुनकर उठे तो एक अपराधी ने सिर पर रिवाल्वर सटा कर चुप रहने को कहा. एक अपराधी ने पुत्र को बंधक बना कर आलमारी, पलंग, बक्सा आदि खंगाल कर जेवरात व तीस हजार रुपया और दुकान में रखा साठ हजार रुपया सहित घर की जमीन के कागजात ले लिये. पत्नी की पहनी सोने की अंगूठी भी खुलवा लिया. इसके बाद अपराधी पीछे का दरवाजा तोड़ कर सुबह चार बजे फरार हो गये. सभी अपराधी 25 से 35 वर्ष के थे और आपस में खोरठा भाषा में बात कर रहे थे. लूटपाट के दौरान बार-बार रिवाल्वर व चाकू सटा कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी राजीव रंजन व एएसआइ शमीम अंसारी दलबल के साथ पहुंचे और पड़ताल की. बेरमो इंस्पेक्टर नवलकिशोर सिंह भी पहुंचे और पूछताछ की. श्री साव के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version