युवा व्यवसायी संघ फुसरो के कोषाध्यक्ष के घर से लाखों की चोरी
युवा व्यवसायी संघ फुसरो के कोषाध्यक्ष के घर से लाखों की चोरी
फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कॉलोनी फुसरो निवासी व्यवसायी लक्ष्मण मालाकार और युवा व्यवसायी संघ फुसरो के कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार के घर से मंगलवार की रात को डेढ़ लाख रुपये नगद सहित लगभग चार लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो गयी. राकेश मालाकार के भाई बिट्टू मालाकार व भाभी रीना देवी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य नीचे तल्ले में अपने-अपने कमरे में सोये हुए थे. हम अपने बच्चे के साथ ऊपर के कमर में सो रहे थे. चोर पीछे के दरवाजा से घुसे और सभी सदस्यों के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. नीचे के एक खाली कमरे से नगदी और जेवरात चोर ले गये. सुबह बाहर से कमरा बंद मिला तो हल्ला किया और पड़ोसियों को फोन से जानकारी दी. इसके बाद लोग पहुंचे और दरवाजा खोला. घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और जांच की. डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. घटना की जानकारी पाकर युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार, संगठन मंत्री रोहित मित्तल, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार, विवेक चौरसिया, सुशांत राइका, मोहित नंदन, गुड्डू जैन आदि भी पहुंचे. कॉलोनी में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं, आंदोलन की चेतावनी फुसरो नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि ब्लॉक कॉलोनी में चोरी की घटनाएं लगातार घट रही हैं. इसको लेकर कॉलोनी की महिलाएं कुछ दिनों पूर्व थाना भी पहुंची थीं. थाना पुलिस ने आश्वासन दिया था. तीन दिन पूर्व थाना प्रभारी ने कॉलोनी में लोगों के साथ बैठक कर गश्ती तेज करने का आश्वासन दिया था. गश्ती भी तेज की गयी. यदि पुलिस चोरी की घटना को रोकने में असफल रहती है और मामलों का उद्भेदन नहीं किया तो आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है