फुसरो. मकोली ओपी क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल कॉलोनी निवासी सीसीएल कर्मी सुबोध श्रीवास्तव व पंकज नोनिया के बंद क्वार्टरों से रविवार की रात को लाखों रुपये के जेवर व नगदी की चोरी हो गयी. घटना की जानकारी पाकर ओपी प्रभारी संजय सिंह क्वार्टर पहुंचे और जांच पड़ताल किया. कल्याणी में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत पंकज नोनिया ने बताया कि पत्नी मायके गयी हुई है और वह रविवार की रात को ड्यूटी पर गये थे. सुबह क्वार्टर आया तो ताला टूटा हुआ था और अंदर कमरे का सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था. स्थानीय थाना में दिये आवेदन में कहा कि सोना का चार नोज पिन, तीन जोड़ी इयर रिंग, चांदी का सिक्का, पायल, कमरधानी, लच्छा, बिछिया सहित बीस हजार रुपये की चोरी हुई है. चोर अपना एक गमछा छोड़ कर भागे है. सुबोध श्रीवास्तव के क्वार्टर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पड़ोसियों ने बताया कि श्री श्रीवास्तव अपने गांव बिहार गये हुए हैं. उनके आने के बाद ही पता चलेगा कि चोर क्या-क्या ले गये. लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पीछे रात में कोयला तस्करी की जाती है. इसके कारण कॉलोनी में रात भर कोयला चोरों का जमावड़ा रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है