फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रीजनल अस्पताल ढोरी कॉलोनी में चार बंद आवासों से सोमवार की रात को चोरी हो गयी. सीसीएल ढोरी के कल्याणी के माइनिंग सरदार संत विश्वकर्मा व अभिषेक शर्मा, केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीनियर फार्मासिस्ट अजय कुमार झा व नर्स अशोक भालोटिया के बंद आवासों में ताला तोड़ कर ज्वेलरी, नगदी, कीमती सामान आदि चोरी कर ले गये. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि वह बोकारो स्थित अपने आवास में परिजनों से मिलने सोमवार की दोपहर में गये थे. लगभग एक बजे रात लौटे तो दरवाजे और कमरे के आलमारी का ताला टूटा हुआ मिला. सोने की चार अंगूठी, दो जोड़ी कानबाली, दो चेन और चांदी की तीन जोड़ी पायल आदि चोर ले गये. मंगलवार की सुबह अभिषेक शर्मा, अजय कुमार झा व अशोक भालोटिया के बंद आवासों का ताला टूटा हुआ पड़ोसियों ने देखा तो गृहस्वामियों व थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. श्री भालोटिया ने फाेन पर बताया कि वह दो-तीन पहले गांधीनगर अस्पताल रांची आये हैं. आवास से तीन-चार लाख रुपये की ज्वेलरी और दो लाख नगदी की चोरी हुई है. श्री झा मुजफ्फरपुर गये हुए हैं. उन्होंने बताया कि लगभग एक लाख की ज्वेलरी व तीस हजार नगद की चोरी हुई है. श्री शर्मा ने बताया कि मां ही जानती है कि कितने की ज्वेलरी चोरी हुई है. वह वेल्लोर में आइसीयू में भर्ती हैं. थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है