20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललपनिया में चार बंद आवासों से लाखों की चोरी

ललपनिया में चार बंद आवासों से लाखों की चोरी

महुआटांड़. ललपनिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत टीटीपीएस ललपनिया के आवासीय परिसर के चार बंद आवासों से शनिवार की रात को लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. एक और आवास में चोरी का प्रयास किया गया. पांचों आवास बंद थे. डी टाइप में ब्लॉक नंबर 12 के क्वार्टर नंबर 69 से सोना का हार, एक अंगूठी और पायल के साथ पांच हजार रुपये नगदी की चोरी हुई. सूटकेस तोड़ कर कुछ नये कपड़े भी चोर ले गये. यह आवास सलीम अंसारी (टीटीपीएस में यूडीए) का है. वह परिवार के साथ असनापानी, कथारा स्थित अपने पैतृक गांव गये हुए थे. डी टाइप में ही ब्लॉक नंबर नौ में रहने वाले सीपी सिंह (टीटीपीएस में सहायक अभियंता) के क्वार्टर नंबर 52 से चोर आलमारी में रखे सोना के गहने और ढाई लाख नकदी ले गये. गहनों के डब्बे व बेड स्टोरेज भी खुला था. श्री सिंह बिहार स्थित अपने गांव गये हुए हैं. डी टाइप ब्लॉक नंबर 15 के क्वार्टर नंबर 88 में रहने वाले राजीव कुमार मित्रा (टीटीपीएस में सहायक अभियंता) के बंद आवास का भी चोरों ने ताला तोड़ दिया गया था. लेकिन पड़ोसी के जाग जाने के उनकी मंशा सफल नहीं हो सकी. पड़ोसी के मुताबिक एक चोर नीचे खड़ा था. इन्होंने तुरंत एसआइएस सिक्यूरिटी को फोन किया और दो मिनट में गार्ड वहां पहुंच गये. इ टाइप ब्लॉक चार के क्वार्टर नंबर 40 में रहने वाले प्रदीप बरनवाल (संवेदक) तथा क्वार्टर नंबर 48 में रहने वाले अमित जैन (दुकानदार) से एक लाख दस हजार रुपये सहित चांदी के 32 सिक्के, चार सेट पायल, बिछिया, चांदी का कटोरा और चम्मच की चोरी हुई. श्री बरनवाल रात एक बजे अपनी बेटी के साथ घाटो रिश्तेदार के घर गये थे. पत्नी और माता-पिता को लेकर तीन बजे सुबह लौट आये थे. उन्होंने दो चोरों को भागते हुए भी देखा. अमित जैन रांची में इलाज करा रहे हैं. सुबह में उनके भाई और पत्नी बच्चों के साथ सूचना पाकर पहुंचे. सभी लोगों ने ललपनिया ओपी में चोरी की शिकायत की है. सुबह में गोमिया सर्किल के इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, ललपनिया ओपी प्रभारी शशि शेखर व महुआटांड़ थाना प्रभारी रंजीत यादव पहुंचे और घटनास्थलों का मुआयना किया. सुराग पाने के लिए खोजी कुत्ते की मदद ली गयी तथा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गयी. एक साथ पांच आवासों से हुई चोरी से कॉलोनीवासी दहशत में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें