BOKARO NEWS : सीसीएल कर्मी के बंद आवास से 10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी
BOKARO NEWS : कथारा के जारंगडीह कोलियरी स्थित अपर बंगला कॉलोनी में सीसीएल कर्मी के बंद आवास से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हो गयी.
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी स्थित अपर बंगला कॉलोनी निवासी क्षेत्रीय रीजनल स्टोर के सीनियर स्टोर कीपर शिवपूजन सिंह के बंद आवास (2सी/1) से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हो गयी. श्री सिंह अपनी पत्नी के साथ एक अक्टूबर को अपने बड़े पुत्र के पास दिल्ली गये थे. आवास की चाबी पड़ोस में रहने वाले जयप्रकाश यादव को दी थी. श्री यादव मंगलवार की दोपहर में आवास में ताला लगा कर अपने आवास खाना खाने के लिए गये थे. कुछ देर बाद लौटे तो ग्रिल गेट और मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर कमरे में दो आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा था. चोर पचास हजार रुपये नकद समेत दस लाख रुपये से अधिक के जेवरात ले गये. श्री यादव ने श्री सिंह और बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को सूचना दी. बाद में पुलिस पहुंची और जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है