profilePicture

फुसरो में दो बंद आवासों से लाखों की चोरी

फुसरो में दो बंद आवासों से लाखों की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:09 PM
an image

फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र के ढोरी स्टाफ क्वार्टर और शर्मा कॉलोनी के दो बंद आवासों में मंगलवार की देर रात लाखों की चोरी हो गयी. ढोरी स्टाफ क्वार्टर निवासी अनिल सिंह के घर से नगदी सहित कीमती सामान व जेवरात चोर ले गये. श्री सिंह परिवार के साथ हजारीबाग गये हुए हैं. मंगलवार की देर रात को पड़ोसियों ने उनके आवास के मुख्य द्वार पर लगा ताला गायब देखा तो उन्हें चोरी का शक हुआ. अन्य लोगों को जानकारी दी. सूचना मिलने पर श्री सिंह के रिश्तेदार पूर्व वार्ड पार्षद रश्मि सिंह पहुंचीं. आवास के कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था. श्री सिंह ने बताया कि आलमारी में रखा 70 हजार रुपया, सोना की छह-सात अंगूठी, चांदी की बिछिया व 28 सिक्के सहित महंगे कपड़ा व जरूरी कागजात आदि की चोरी हुई है. शर्मा कॉलोनी निवासी उदय शंकर प्रसाद के आवास से लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान चोरी ले गये. घटना की जानकारी श्री प्रसाद को पड़ोसियों ने फोन कर दी तो देर रात वह आवास लौटे. बताया कि आलमारी के लाॅकर में रखा एक भर सोना की एक जोड़ी कर्ण फूल, सोना का मंगलसूत्र व अंगूठी सहित चांदी का सिक्का व कीमती कपड़े चोर ले गये. उन्होंने बताया कि वह 19 अगस्त को साहेबगंज अपने एक रिश्तेदार के श्राद्ध कार्यक्रम में परिवार के साथ गये थे. इधर, मामले की जानकारी पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. वहां लगे सीसीटीवी कैमराें के फुटेज खंगाले गये चोर दिखा है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version