19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : फुसरो बाजार की दुकानों से लैक्मे के डुप्लीकेट सामान बरामद, ऐसे होती है पहचान

बोकारो जिला के फुसरो बाजार की चार दुकानों से लाखों रुपये के लैक्मे ब्रांड के डुप्लीकेट सामान बरामद हुए. हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड की कोलकाता की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ दुकानों में छापेमारी की. डुप्लीकेट सामान बरामद करने के बाद श्रृंगार स्टोर के मालिकों पर केस दर्ज किया गया है.

Bokaro News: फुसरो बाजार की चार दुकानों से लैक्मे ब्रांड के ढाई से तीन लाख रुपये के डुप्लीकेट कॉस्मेटिक सामान बरामद हुए हैं. हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड की कोलकाता की टीम ने शुक्रवार को बेरमो थाना की पुलिस के साथ फुसरो बाजार के आकर्षण, शुभम, उपहार और पूनम शृंगार स्टोर में छापेमारी कर यह डुप्लीकेट सामान बरामद किया. इस मामले में बेरमो थाना में कांड संख्या 80/23, धारा 483, 486 आईपीसी 63 कॉपी राइट का केस दुकानों के मालिक अंकित खोतान, संजय अग्रवाल, पप्पू कुमार, अमित कुमार दर्ज किया गया है.

कोरोना से पहले ही मिली थी सूचना

हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के मैनेजर संजीत भौमिक ने बताया कि कोरोना से पहले ही सूचना मिली थी कि फुसरो बाजार में कंपनी के सामानों का डुप्लीकेट किया जा रहा है. लगातार जांच-पड़ताल की जा रही थी. इसके बाद बोकारो एसपी को मामले से अवगत कराया गया. एसपी के माध्यम से बेरमो थाना को सूचना दी गयी. इसके बाद छापेमारी की गयी. कंपनी के डुप्लीकेट कॉस्मेटिक सामानों के कारण कंपनी को नुकसान हो रहा है. साथ ही इन सामानों के उपयोग करने वालों को भी नुकसान हो रहा है. इससे पहले दिल्ली, कोलकाता, टाटानगर व धनबाद में छापेमारी कर कंपनी का डुप्लीकेट सामान बरामद किया गया है.

कैसे होती है डुप्लीकेट सामान की पहचान

डुप्लीकेट सामान की पहचान है कि लैक्मे बीबी नाम से कंपनी प्रोडक्ट नहीं बनाती है. पैकेटिंग और बार कोड में भी अंतर रहता है. छापेमारी में कंपनी के देवाशीष दास, लक्ष्मण सिंह, मिहिर मंडल, बेरमो थाना के एएसआई रॉकी बाबा आदि शामिल थे.

किस दुकान में कितना डुप्लीकेट सामान बरामद —

उपहार श्रृंगार स्टोर : आइकॉनिक काजल 28 पीस, एब्सोल्यूट कंपैक्ट ऑफ 15 पीस, 9 टू 5 आइलाइनर 12 पीस, 9 टू 5 प्राइमर फाउंडेशन 15 पीस, फेस कंपैक्ट 4 पीस, फाउंडेशन 33 पीस

पूनम शृंगार स्टोर : एब्सोल्यूट कंपैक्ट 12 पीस, 9 टू 5 प्राइमर मैट 21 पीस, एब्सोल्यूट 3 डी मैट लिप्स्टिक 11 पीस, 9 टू 5 बीबी फाउंडेशन 9 पीस, एब्सोल्यूट मैट लिक्विड लिप 21 पीस, 9 टू 5 प्राइमर प्लस मैट लिप्स्टिक 27 पीस, सन एक्सपर्ट कंपैक्ट 5 पीस

शुभम वैराइटी : आइकॉनिक काजल 64 पीस, 9 टू 5 प्राइमर 32 पीस, एब्सोल्यूट कंपैक्ट ऑफ 11 पीस, 9 टू 5 कंपैक्ट 40 पीस, 9 टू 5 प्राइमर प्लस मैट लिपिस्टिक 57 पीस, फाउंडेशन 57 पीस, एब्सोल्यूट आइ शैडो 8 पीस, एब्सोल्यूट 3डी मैट लिप्स्टिक 9 पीस, 9 टू 5 वाटरप्रूफ आइ लाइनर 24 पीस.

आकर्षक स्टोर : आइकॉनिक काजल 3 पीस, एब्सोल्यूट कंपैक्ट 12 पीस, फ्लॉवल्स मेकअप 9 पीस, 9 टू 5 प्राइमर प्लस मैट लिपिस्टिक 6 पीस, वाटर प्रूफ आइ लाइनर 6 पीस, फाउंडेशन 16 पीस, वाटरप्रूफ मस्करा 3 पीस.

Also Read: झारखंड में दवा दुकान खोलने के लिए अब फार्मासिस्ट की डिग्री की जरूरत नहीं, बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें