ललपनिया : छात्र-छात्राओं ने किया योगाभ्यास
बिरसा मेमोरियल मिडिल स्कूल एवं सोना सोबरन स्मारक उच्च विद्यालय में हुआ आयोजन
ललपनिया.
बिरसा मेमोरियल मिडिल स्कूल एवं सोना सोबरन स्मारक उच्च विद्यालय, ललपनिया के प्रांगण में योग शिविर लगाया गया. प्रधानाध्यापक परमानंद तिवारी ने कहा कि योग आत्मा और परमात्मा को जोड़ने में सेतु का काम करता है. शिक्षक बलदेव महतो ने योगाभ्यास कराया. इस अवसर पर त्रिभुवन महतो हेडमास्टर (बिरसा स्कूल), शिक्षक महेंद्र प्रसाद, विनय कुमार, फलेंद्र कुमार, जालो देवी,अनिता देवी, राहिल डांग, निर्मल प्रजापति, रामप्रसाद सोरेन सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.योग दिवस पर की गयी गंगा आरती :
गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पश्चिमी पंचायत के डैम किनारे छठ घाट में विश्व योग दिवस पर गंगा आरती की गयी. इसके बाद घाट में योग के माध्यम से निरोग रहने का संदेश दिया गया. मौके पर साड़म पश्चिमी पंचायत के मुखिया शोभा देवी, ग्राम सेवक कपिलदेव रविदास, सुरेंद्र प्रसाद यादव, सुरेश साव, पूर्व उप मुखिया विकास कुमार जैन, राजू रजक, मोना देवी, शीला देवी, सुनीता देवी, मुनिया देवी, सुरेंद्र रजक, लक्ष्मी देवी, कृष्णा सिंह, बलराम रजक, मोती डे, शंकर पासवान, राजन कुमार गुप्ता, रामविलास प्रसाद सहित कई थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है