10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करता है ललपनिया का छरछरिया झरना

Bokaro News : बोकारो जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्थलों में गोमिया प्रखंड का छरछरिया झरना भी है.

रामदुलार पंडा, महुआटांड़ : बोकारो जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्थलों में गोमिया प्रखंड का छरछरिया झरना भी है. ललपनिया में लुगू पहाड़ी से गिरने वाला यह झरना बरबस ही लोगों को आकर्षित करता है. नववर्ष के मौके पर यहां खूब भीड़ होती है. प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे इस स्थल को देख लोग बार-बार आने की सोचते हैं. आसपास में कई ऐसे स्थल हैं, जहां लोग सपरिवार पिकनिक का आनंद लेते हैं. प्रकृति की गोद में शांत वातावरण पसंद करने वालों के लिए यह स्थान जन्नत से कम नहीं है. हालांकि यहां सालों भर लोगों का आना होता है. लेकिन दिसंबर से मध्य फरवरी तक खूब भीड़ होती है.

40 फुट ऊपर से गिरता है झरना

यह झरना 40 फुट की ऊंचाई से गिरता है. सालों भर यहां पानी गिरता है. लेकिन बरसात में यहां का नजारा और सुंदर प्रतीत होता है. गर्मी के दिनों में पानी कम हो जाता है. पहाड़ी की दो श्रृंखलाओं के बीच से होकर पानी बहकर यहां आता हैं, इस दौरान सैकड़ों सदाबहार झरने भी रास्ते में पड़ते हैं. बड़ी संख्या में लोग इस श्रृंखला के बीच में अंदर तक जाकर इन झरनों के बीच भी पिकनिक का लुत्फ उठाते हैं.

धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्र भी है

यह स्थल ललपनिया-गोमिया मुख्य सड़क के ठीक किनारे है. यह स्थान धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्र भी है. यहां दोरबार चट्टानी क्षेत्र में मांस मदिरा बनाना या सेवन करने पर सख्त प्रतिबंध है.

ऐसे पहुंचे ललपनिया

फुसरो से ललपनिया भाया गोमिया 37 किमी, विष्णुगढ़ से ललपनिया भाया गोमिया 46 किमीबोकारो से ललपनिया भाया पेटरवार, तेनुघाट, होसिर 76 किमी

नयामोड़ (कुजू) से ललपनिया भाया चैनपुर, बड़गांव 29 किमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें