Jharkhand news, Bokaro news : बेरमो/महुआटांड़(राकेश वर्मा, रामदुलार पंडा) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद सीएम श्री सोरेन ललपनिया के लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरामगाढ़ में सोहराय कुनामी (कार्तिक पूर्णिमा) पर वार्षिक पूजा-पाठ किये. इस दौरान सीएम ने कहा कि लुगुबुरु गहरी आस्था के केंद्र है. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. अपनी सांस्कृतिक एवं पारंपरिक व्यवस्था को अक्षुण्ण रखने के संकल्प लेने लोग आते हैं और हर साल की तरह हमलोग इसबार भी आये हैं. लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार मेला एवं सम्मेलन आदि का आयोजन नहीं हो सका.
उन्होंने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा भी है और सिख समाज भी गुरु नानक जी के 551वें मौके पर पर्व मना रहा है. वहां भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. कुल मिलाकर सभी धर्मों के लोग अपनी चीजों को औपचारिक तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खिलाफ सभी समुदाय एवं समाज का सहयोग मिल रहा है और हमें इस ओर संकल्पित रहने की जरूरत है.
Also Read: जारी गांव में आज भी उपेक्षित है शहीद अलबर्ट एक्का का समाधि स्थल, भूल गयी सरकारमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीपेड से सीधे दोरबार चट्टानी पहुंचे. समिति की संताली महिलाओं एवं बालिकाओं ने उन्हें पारंपरिक तरीके से पुनाय थान तक लाये. उनका लोटा-पानी से पारंपरिक स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने यहां करीब 15 मिनट तक पूजा-अर्चना की. अपने आराध्य मरांग बुरु, लुगुबुरु, लुगू आयो, कपसा बाबा, बीरा गोसाईं, कुड़िकिन बुरु, घांटाबाड़ी गो बाबा की आराधना की और दूध, जल अर्पित करते हुए अगरबत्ती दिखाये. इसके बाद नारियल फोड़ा एवं मत्था टेककर राज्य की खुशहाली की कामना की.
लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति द्वारा टीटीपीएस के श्यामली गेस्ट हाऊस में मुख्यमंत्री को 101 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद एवं बबीता देवी भी साथ थीं.
दोरबार चट्टानी में पूजा- अर्चना बाद मुख्यमंत्री टीटीपीएस के श्यामली गेस्ट हाऊस पहुंचे. मुख्य द्वार में टीवीएनएल के एमडी अरविंद कुमार सिन्हा एवं जीएम टीटीपीएस अनिल कुमार शर्मा ने बुके देकर उनका स्वागत किया. वहीं, डीएवी लालपनियके विद्यार्थियों ने अपने धर्म शिक्षक मनोज शास्त्री की अगुवाई में सीएम को टीका लगाया और स्वागत किया.
Posted By : Samir Ranjan.