Bokaro News : काम में सुस्ती पर डीसी ने भू-अर्जन पदाधिकारी की लगायी क्लास

Bokaro News : राष्ट्रीय राजमार्ग फेज वन, फेज टू के भू-अर्जन संबंधित मामलों की हुई समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 1:13 AM

Bokaro News : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिला अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों के कार्य प्रगति की समीक्षा की. वहीं पिछले दिनों अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित मामलों को लेकर कसमार, पेटरवार, गोमिया व जरीडीह प्रखंड में आयोजित विशेष शिविर में प्राप्त मामलों व समाधान की प्रगति की भी समीक्षा की.

अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने बताया : कसमार प्रखंड में 44 पंचाटों के मामलों पर सुनवाई की, जिसमें 10 मामले विवादित व लंबित अप्राप्त एलपीसी 31 है. वहीं पेटरवार प्रखंड में 37 पंचाटों के मामलों पर सुनवाई की. इसमें नौ मामले विवादित हैं. गोमिया प्रखंड में 11 पंचाटों की सुनवाई हुई, इसमें 01 विवादित, लंबित अप्राप्त एलपीसी 03 है. इसी तरह जरीडीह प्रखंड में 42 पंचाटों की सुनवाई की. इसमें 04 विवादित व लंबित अप्राप्त एलपीसी 10 मामला है.

शिविर लगने के बाद कार्य प्रगति की ली जानकारी :

डीसी विजया जाधव ने सभी मामलों में शिविर के बाद किये गये कार्यों की प्रगति का जानकारी ली. उन्होंने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा को फटकार लगायी. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा : प्रतिदिन निगरानी करते हुए मामलों का निष्पादन करें. लंबित एलपीसी के लिए सभी अंचलाधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, भू-अर्जन कार्यालय के कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version