बोकारो. सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 का लाभ उठाने के लिये अब बोकारो स्टील प्लांट के रिटायर कर्मी 25 अगस्त 2024 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त थी. सेल प्रबंधन की ओर से इससे संबंधित सर्कुलर शनिवार को जारी किया गया है. बताया गया है : सदस्यों के आग्रह पर सेल मेडिक्लेम का आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गयी है. सेल मेडिक्लेम का आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ने से बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के रिटायर कर्मियों ने राहत की सांस ली है. यहां उल्लेखनीय कि सेल मेडिक्लेम योजना बीएसएल-सेल के पूर्व कर्मियों व उनके जीवनसाथियों को चिकित्सा लाभ प्रदान करने के लिए योजना है.
प्रति पॉलिसी अवधि के लिए अधिकतम क्लब सीमा आठ लाख रुपये
सर्कुलर के अनुसार, 70 वर्ष की कम आयु के सिंगल पूर्व कार्मिक के लिए 9078 रुपये प्रीमियम तय की गयी है. इसी तरह 70 से 80 वर्ष (सिंगल) के लिए 6252 रुपये प्रीमियम निर्धारित है. 80 वर्ष से अधिक (सिंगल) के लिए महज 100 रुपये प्रीमियम में इलाज की सुविधा मिलेगी. यह योजना वैकल्पिक है. जो कर्मी व उनके पति या पत्नी इस योजना का विकल्प चुनते हैं, उन्हें ‘सदस्य’ कहा जाता है. पति/पत्नी को दो अलग-अलग सदस्यों के रूप में माना जायेगा. आइपीडी (अस्पताल में भर्ती) के केस में सदस्य या उनके जीवनसाथी के अस्पताल में भर्ती होने पर क्लबिंग (फ्लोटर) सुविधा के साथ प्रति पॉलिसी प्रति सदस्य चार लाख रुपये तक की सीमा है. प्रति पॉलिसी अवधि के लिए अधिकतम क्लब सीमा 8 लाख रुपये है.
ये कर्मचारी और उनके पति/पत्नी ले सकते हैं योजना का लाभ
सेल-बीएसएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके पति/पत्नी, वे कर्मचारी जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआर) लिया है और उनके जीवनसाथी, वे कर्मचारी जो स्थायी पूर्ण विकलांगता के कारण रोजगार से हट गये हैं और उनके पति/पत्नी सेवा के दौरान मृत कर्मचारी का जीवनसाथी 57 वर्ष या उससे अधिक की आयु में कंपनी से इस्तीफा देने वाले कर्मचारी और उनके पति/पत्नी योजना का लाभ ले सकते हैं. पॉलिसी अवधि (2024-25) के दौरान नये नामांकन के अलावा केवल वे व्यक्ति जो पॉलिसी अवधि से ठीक पहले योजना के सदस्य थे, संबंधित अवधि के लिए योजना के तहत सदस्यता नवीनीकृत करने के पात्र हैं. भर्ती होने पर मेडिक्लेम सदस्यों और उनके जीवनसाथियों के बीच प्रति सदस्य 4 लाख रुपये जोड़े जा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है