Bokaro News : मुठभेड़ में मारी गयी नक्सली हेमंती के शव का हुआ अंतिम संस्कार
Bokaro News : चाईबासा के सोनुवा थाना क्षेत्र के विलायती जंगल में 29 जनवरी को मुठभेड़ में मारी गयी नक्सली हेमंती का शव शनिवार को नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोडगोडवा गांव लाया गया. वह इसी गांव की रहने वाली थी.
बेरमो. चाईबासा के सोनुवा थाना क्षेत्र के विलायती जंगल में 29 जनवरी को मुठभेड़ में मारी गयी नक्सली हेमंती का शव शनिवार को नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोडगोडवा गांव लाया गया. वह इसी गांव की रहने वाली थी और सीताराम मांझी की बेटी थी. शव देखने के लिए गोड़गोड़वा सहित आसपास के कई गांवों के लोग पहुंचे. बाद में पुलिस की सुरक्षा के बीच गोड़गोड़वा गांव के समीप नदी तट पर शव दफनाया गया. जानकारी के अनुसार हेमंती ने वर्ष 2011 में तीन दोस्तों के साथ हथियार उठाया था, लेकिन परिजनों को पता नहीं था. लगभग एक साल तक परिजन हेमंती की खोजबीन करते रहे. थक-हार कर उसका दाह-संस्कार करने के लिए तैयार हो गये. लेकिन समाज के मांझी हड़ाम का कहना था कि वह किसी लड़के के प्यार में पड़ कर भाग गयी है, इसके कारण दाह संस्कार टाल दिया गया. हेमंती के भाई शिवलाल मांझी के अनुसार 29 जनवरी मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पता चला कि वह नक्सली संगठन में शामिल हो गयी थी. 13 साल में एक बार भी उसने घर की तरफ नहीं देखा और ना ही कभी फोन पर संपर्क किया. जानकारी के अनुसार हेमंती एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली अनल दा की करीबी मानी जाती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है