झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई वासुदेव महतो का हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बंधाया ढाढ़स
Jharkhand News, बोकारो न्यूज : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई वासुदेव महतो के निधन के बाद गुरुवार की देर रात उनका अंतिम संस्कार किया गया. आज शुक्रवार सुबह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बोकारो जिले के बेरमो के अलारगो स्थित पैतृक आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री जगरनाथ महतो व मृतक वासुदेव महतो के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया. आपको बता दें कि मृतक कोरोना से पीड़ित थे और रांची में उनका इलाज चल रहा था. इसी दौरान उनकी मौत हो गयी.
Jharkhand News, बोकारो न्यूज : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई वासुदेव महतो के निधन के बाद गुरुवार की देर रात उनका अंतिम संस्कार किया गया. आज शुक्रवार सुबह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बोकारो जिले के बेरमो के अलारगो स्थित पैतृक आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री जगरनाथ महतो व मृतक वासुदेव महतो के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया. आपको बता दें कि मृतक कोरोना से पीड़ित थे और रांची में उनका इलाज चल रहा था. इसी दौरान उनकी मौत हो गयी.
शिक्षा मंत्री के भाई के निधन के बाद गुरुवार देर रात्रि ही मृतक वासुदेव महतो के शव का दाह संस्कार भंडारीदह दामोदर नदी घाट पर कर दिया गया. रांची से रात्रि साढ़े नौ बजे एंबुलेंस से शव को भंडारीदह गणेश फ्यूल परिसर में लाया गया. यहां परिजन पहुंचे. इसके बाद सीधे घाट ले जाया गया. इस दुखद घटना को लेकर शुक्रवार को भंडारीदह के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी थीं. भंडारीदह से लेकर उनके आवास व गांव में भी मातम है. पुत्र प्रदीप महतो ने मुखाग्नि दी. मंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू अपने पिता सह मंत्री जगरनाथ महतो के साथ चेन्नई में थे. कल गुरुवार की शाम में वे वापस रांची लौटे और शव को भंडारीदह लेकर पहुंचे.
झारखंड के शिक्षा व मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो के अनुज सह तारमी पंचायत के मुखिया बासुदेव महतो का निधन रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार थे. कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 16 अप्रैल को बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत खराब होने के बाद उन्हें बाद में बीजीएच में भर्ती किया गया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra