Bokaro News : इंटक नेता स्व रामाधार सिंह ने हजारों लोगों को दिलायी थी नौकरी

Bokaro News : आपातकाल के समय बेरमो कोयलांचल में मालिक बाबू के नाम से चर्चित स्व रामाधार सिंह की तूती बोला करती थी. नौ फरवरी को उनकी पुण्यतिथि है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:31 PM

बेरमो. आपातकाल के समय बेरमो कोयलांचल में मालिक बाबू के नाम से चर्चित स्व रामाधार सिंह की तूती बोला करती थी. कांग्रेस व इंटक नेता रामाधार सिंह को दिल्ली से लेकर एकीकृत बिहार तक के नेता सम्मान दिया करते थे. पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी भी नाम से उन्हें जानती थीं. सुबह छह बजे नहा-धोकर मजदूर धौड़ा में निकल जाना रामाधार सिंह की दिनचर्या थी. यूनियन की जीप नंबर बीआरडब्ल्यू-633 से कोलियरी व मजदूर धौड़ों का भ्रमण करते थे. उन्होंने कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के समय हजारों लोगों को नौकरी दिलवायी थी. 80 के दशक में दो बार कांग्रेस के टिकट पर गोमिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन माधवलाल सिंह से हार गये. 1990 में जनता दल के बोकारो जिलाध्यक्ष बने. वर्ष 1996 के संसदीय चुनाव के समय पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की गिरिडीह में चुनावी सभा के दौरान प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गये. वर्ष 2000 में स्व सिंह ने भाजपा के टिकट पर बेरमो विस सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह से हार गये.

रामाधार सिंह बिहार के छपरा जिला के झगडा गांव के रहने वाले थे. वर्ष 1917-18 में इनके पिता राम अयोध्या सिंह बेरमो आये तथा इस्टर्न रेलवे की कोलियरी में नौकरी करने लगे. बाद में रामाधार सिंह सीसीएल बोकारो कोलियरी में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे. 40-50 के दशक में बिंदेश्वरी दुबे, रामाधार सिंह और फुलेना प्रसाद वर्मा की कोयलांचल में इंटक नेता के रूप में तिकड़ी थी. तीनों साइकिल से माइंस का दौरा किया करते थे. बिंदेश्वरी दुबे के हनुमान के रूप में रामाधार सिंह चर्चित थे. रामाधार सिंह के पुत्र रामचंद्र सिंह भाजपा नेता तथा पौत्र ओमप्रकाश सिंह जिला परिषद सदस्य तथा जनता मजदूर संघ के नेता हैं.

कुरपनिया में श्रद्धांजलि सभा आज

रामाधार सिंह की 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नौ फरवरी को कुरपनिया में किया जायेगा. मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. भजन-कीर्तन का भी आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version