बायोमीट्रिक आरएफआइडी कार्ड सुविधा की शुरुआत
बीएसएल. प्रथम चरण में बीजीएच के ठेका श्रमिकों के बीच कार्ड का वितरण किया जायेगा
By Prabhat Khabar News Desk |
April 8, 2024 11:15 PM
बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के गैर-संकार्य क्षेत्र में ठेका मजदूरों के लिए बायोमीट्रिक आरएफआइडी कार्ड सुविधा का शुरुआत सोमवार को मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक, बीएसएल हरि मोहन झा व डॉ. बीबी करुणामय, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बीजीएच ने किया. अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद के मार्गदर्शन में की जा रही इस पहल के प्रथम चरण में बीजीएच के ठेका श्रमिकों के बीच इस कार्ड का वितरण किया जायेगा. इसके बाद अन्य विभागों के ठेका श्रमिकों को भी इसकी सुविधा प्रदान की जायेगी.
ठेका मजदूरों की सुविधाओं को पुख्ता बनाना उद्देश्य
बीएसएल में ठेका मजदूरों की सुविधाओं को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से की गयी यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत है. इस अहम पहल द्वारा बायोमेट्रिक आरएफआइडी कार्ड के माध्यम से ठेका मजदूरों की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी. ठेका मजदूरों को देय सुविधाओं को सुनिश्चित करने में भी इससे मदद मिलेगी. यह प्रयास ठेका व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यहां उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट में यह सुविधा कर्मियों के लिए पहल हीं उपलब्ध करा दी गयी है.
ये थे मौजूद :
इस मौके पर महाप्रबंधक (सिक्योरिटी ) राजेश शर्मा, महाप्रबंधक (सीएंडआईटी ) संगीता सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक (सीएंडआईटी ) शक्ति कुमार, बीजीएच से डॉ निपोन शर्मा, डॉ अवध किशोर, संतोष कुमार, महाप्रबंधक (कार्मिक ) सोनी सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.