BOKARO NEWS : चलाया जनसंपर्क अभियान, मांगे वोट
BOKARO NEWS : बुधवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान चलाया.
दुगदा . डुमरी की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में उनके पुत्र अखिलेश महतो ने बुधवार को चंद्रपुरा प्रखंड की नर्रा, पपलो तारानारी व तरंगा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कहा कि मंत्री बेबी देवी व दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहायी है. समुचित विकास के लिए फिर से रिकॉर्ड मतों से उन्हें विजयी बनाएं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुभाष महतो, गौरी शंकर महतो, दशरथ महतो, अजय महतो, नर्रा मुखिया निरंजन महतो, पंसस देवंती देवी, सुरेश कुमार, विशेश्वर पांडेय, महेंद्र सिंह, प्रेम मांझी, पूर्व मुखिया मोहन महतो, यदु महतो, मो शमीद, सुरेश गिरि आदि उपस्थित थे.
गोमिया.
गोमिया सीट के एनडीए प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो के पक्ष में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हजारी पटवा टोला, बैंक मोड़ आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान चुनाव संयोजक लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा कि हेमंत सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. मौके पर जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, साड़म मंडल प्रभारी संजय सिन्हा, विजयानंद प्रसाद, चंदना डे, बिनोद पासवान, मोहन कुमार, घनश्याम डे, धनेश्वर प्रसाद, तारमेश्वर प्रजापति, योगेंद्र प्रसाद आदि थे.कथारा.
गोमिया सीट के निर्दलीय प्रत्याशी इसराफिल अंसारी ने समर्थकों के साथ बांध व कथारा पंचायत में बुधवार को जनसंपर्क किया और वोट मांगे. कहा कि क्षेत्र में जिस रफ्तार से विकास होना चाहिए था, नहीं हुआ. क्षेत्र में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है. काफी संख्या में लोग रोजगार के तलाश में हर वर्ष पलायन करते हैं. तेनुघाट में आइटीआइ कॉलेज बना, लेकिन चालू नहीं हुआ. जनता ने मौका दिया तो समस्याओं को दूर करने प्रयास करेंगे. मौके पर इस्लाम अंसारी, राजा बाबू, मो इम्तियाज, गणेश गोप, मो नुरुल्लाह, मो जैनुल, गुड्डू करमाली, मो रिजवान आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है