23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट, पुलिस लगी है वसूली में, बोकारो में बोले बाबूलाल मरांडी

झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट है. राज्य की पुलिस वसूली में लगी हुई है. लूट-भ्रष्टाचार का बोलबाला है. कानून स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घर के बाहर लगे वाहन के टायर तक चोरी हो जा रहे हैं.

झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट है. राज्य की पुलिस वसूली में लगी हुई है. लूट-भ्रष्टाचार का बोलबाला है. कानून स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घर के बाहर लगे वाहन के टायर तक चोरी हो जा रहे हैं. हेमंत सोरेन की जगह चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बन गये, लेकिन कार्य प्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया है.

उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहीं. वह गुरुवार (7 मार्च 2024) को सेक्टर 01 स्थित बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री मरांडी ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आज जेल में बंद हैं. ताबड़तोड़ ट्रांसफर-पोस्टिंग हो रही है. झारखंड में विधि-व्यवस्था पूरी तरह से फेल है.

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक : बाबूलाल मरांडी

श्री मरांडी ने कहा कि जब अलग झारखंड राज्य लेने का अवसर सामने था, तब 1993 में शिबू सोरेन ने नरसिम्हा राव की सरकार बचाने के लिए अलग राज्य लेने के बदले रिश्वत लिया था. वर्ष 2012 में उनकी बहू सीता सोरेन ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए दो-दो कैंडिडेट से रिश्वत लिए. ये लोग संसदीय विशेषाधिकार का हवाला देकर अपने अपराध को छुपाना चाहते थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से इनकी दलीलों को ठुकरा दिया. राजनीतिक शुचिता बचाये रखने के लिहाज से सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय ऐतिहासिक है.

Also Read : बाबूलाल मरांडी बोले- हेमंत सोरेन के गलत कार्यों को न दोहरायें चंपाई

सोरेन परिवार के सदस्य जमीन व खदान के लिए बने एमपी-एमएलए

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोग जनता की सेवा के लिए एमपी-एमएलए बनते हैं, पर सोरेन परिवार के सदस्य जमीन व खदान लेने के लिए एमपी-एमएलए बने हैं. शिबू सोरेन परिवार के पास आज सबसे अधिक जमीन है. यह जमीन संथाल, उरांव व आदिवासियों की है. नाम बदल-बदल कर जमीन ली गयी है.

जल्द घोषित होंगे धनबाद व चतरा के उम्मीदवार

सुदेश महतो की चंदनकियारी सभा के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि किसी राजनेता को स्वयं का फैसला करने का अधिकार है. धनबाद व चतरा की सीट पर भी जल्द उम्मीदवारों की घोषणा होगी.

Also Read : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर फिर बोला हमला, कहा- विनोद सिंह का चैट सरकार के भ्रष्टाचार का दस्तावेज

एक प्रश्न के जवाब में कहा कि कांग्रेस कर्नाटक और अन्य राज्य में चुनाव जीतती है, तब इवीएम पर सवाल खड़ा नहीं करती है. लेकिन, जब बीजेपी चुनाव जीतती है, तब इवीएम पर सवाल खड़ा किये जाते हैं. कल्पना सोरेन के बीजेपी को भगाने वाले बयान से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके ससुर भी यही कहते थे.

विकसित देश बनेगा भारत

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं. भोजन, वस्त्र, आवास व शिक्षा को हर लोगों के लिए सुलभ हो, इसके लिए केंद्र सरकार काम कर रही है.

झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे

झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने की दिशा में काम किया जा रहा है. 10 वर्षों में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना आयुष्मान कार्ड, शौचालय, आवास, गैस कनेक्शन के अलावा अन्य योजना का लाभ देश की जनता को मिला है.

Also Read : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला, कमाई को छिपाने के लिए दूसरे के नाम से ली जमीन

इन योजनाओं से लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. इन सभी उपलब्धियों को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हुईं हैं. देश के अंदर अद्भुत आधारभूत संरचना तैयार हुआ है.

बाबूलाल के साथ ये लोग भी थे मौजूद

मौके पर बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, रोहित लाल सिंह, संजय त्यागी, कमलेश राय व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें