बीएसएल की महिला अधिकारियों के नेतृत्व विकास के लिए लर्निंग कार्यक्रम
प्रतिभागियों ने पिछले आठ महीनों के दौरान अपनी चुनौतियों और सीखों को साझा किया
बोकारो. बीएसएल की महिला अधिकारियों के नेतृत्व विकास के लिए ‘आन्या से अरुशी’ लर्निंग कार्यक्रम का फॉलोअप सत्र शुक्रवार को आयोजित किया गया. एल एंड डी विभाग की ओर से 26 अगस्त 2023 को आयोजित प्रारंभिक शिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रतिभागियों ने पिछले आठ महीनों के दौरान अपनी चुनौतियों और सीखों को साझा किया. आयोजन एमटीआइ की ओर से मई 2023 से जुलाई 2023 तक तीन महीने की अवधि में महिला अधिकारियों के लिए एक क्लोज-लूप नेतृत्व विकास यात्रा के रूप में किया गया था. बीएसएल की दो आन्याओं डॉ. तृप्ति चंद्रा (उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी) व सिंधु कुल्लू (सहायक महा प्रबंधक-एसपीसी) के द्वारा प्रभावी संचार, लक्ष्य निर्धारण, कार्यस्थल पर कर्मचारियों और अधीनस्थों के विकास, रोल मॉडल का महत्व और कार्यस्थल पर कोचिंग और सलाह के बीच अंतर के विषय पर एक प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया गया. सत्र का समापन मुख्य महा प्रबंधक (परियोजनाएं) अनिमा कुशवाहा व महाप्रबंधक (एलएंडडी) नीता बा के मार्गदर्शन में हुआ, जिन्होंने युवा महिला अधिकारियों को कार्यस्थल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व पेशेवर और व्यक्तिगत विकास के लिए एक सहकर्मी नेटवर्क स्थापित करने के महत्व पर प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है