लीज होल्डर्स को जीवनकाल में नॉमिनी को लीज ट्रांसफर करने की मांग पर बनी सहमति

बोकारो के लीज होल्डर्स को जीवनकाल में नॉमिनी को लीज ट्रांसफर करने की मांग पर एक सहमति बनी है. इसमें इस प्रक्रिया को सरल बनाने की बात हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 11:05 PM

बोकारो. बोकारो के लीज होल्डर्स को जीवनकाल में नॉमिनी को लीज ट्रांसफर करने की मांग पर एक सहमति बनी है. इसमें इस प्रक्रिया को सरल बनाने की बात हुई है. इससे फैमिली ट्री व सरकारी महमके के पास जाने और धन की बर्बादी के साथ समय की बर्बादी की समस्या से भी निजात मिलेगी. यह जानकारी गुरुवार को बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री राम आगर सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम मुख्य महाप्रबंधक-नगर सेवाएं कार्यालय में एसोसिएशन के साथ एक मीटिंग हुई. सेक्टर में मैदानों और पार्कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा, प्रबंधन ने की जनसहयोग की अपील

बीएसएल प्रबंधन की ओर से एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बताया गया कि सड़कों की मरम्मत का काम पुनः शरू होगा. पुराने आवासों की बाह्य मरम्मत का काम सरकारी कंपनी एनबीसीसी को दे दिया गया है. प्रथम चरण में अभी सेक्टर पांच व छह: में काम चल रहा है. उसके बाद सेक्टर आठ व नौ में यह शुरु होने जा रहा है. अन्य सेक्टरों में भी अति आवश्यक क्वार्टरों की मरम्मत की जायेगी. सेक्टर में मैदानों और पार्कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसमें जन सहयोग की अपील प्रबंधन ने की.

पढ़ें पेज भी

रिटायर्ड कर्मियों के लिए एक गेस्ट हॉउस की लंबित मांग पर प्रबंधन का रुख सकारात्मक :

एसोसिएशन ने सेक्टर चार एफ अपना बाजार के बगल वाले फील्ड की देख-रेख व सुरक्षा करने, सेक्टर वन सी के एक फील्ड की जिम्मेदारी लेने का वचन प्रबंधन को दिया. सेक्टर पांच लाइब्रेरी मैदान को पुनः घेरने, मेन गेट को बंद रखने व बैठने की व्यवस्था करने का निर्णय हुआ. अतिक्रमण व बिजली-पानी की चोरी रोकने में सहयोग की अपील प्रबंधन ने की है, जिससे सड़कों, नालियों व पार्किंग करने की जगह बच सके. रिटायर्ड कर्मियों के लिए एक गेस्ट हॉउस की लंबित मांग पर प्रबंधन का रुख सकारात्मक रहा.श्री सिंह ने कहा : मीटिंग काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई. इसके परिणाम से हम लोग लाभान्वित होंगे.

बैठक में इनकी रही उपस्थिति :

प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार, महाप्रबंधक आलोक चावला, महाप्रबंधक अविनाश कुमार व प्रबंधक एसके सिंह शामिल थे. एसोसिएशन ओर से संरक्षक श्याम मोहन, अध्यक्ष एचसीपी वर्णवाल, कार्यकारी अध्यक्ष एमपी सिंह, उपाध्यक्ष डीपी सिंह, महामंत्री राम आगर सिंह, संयुक्त महासचिव एसएस गुप्ता, सचिव उदय शर्मा, लालजी सिंह, रंजीत सिंहा, नरेंद्र कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह, बीसी राय, केएल साहू व तारकेश्वर राम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version