लीज होल्डर्स को जीवनकाल में नॉमिनी को लीज ट्रांसफर करने की मांग पर बनी सहमति
बोकारो के लीज होल्डर्स को जीवनकाल में नॉमिनी को लीज ट्रांसफर करने की मांग पर एक सहमति बनी है. इसमें इस प्रक्रिया को सरल बनाने की बात हुई है.
बोकारो. बोकारो के लीज होल्डर्स को जीवनकाल में नॉमिनी को लीज ट्रांसफर करने की मांग पर एक सहमति बनी है. इसमें इस प्रक्रिया को सरल बनाने की बात हुई है. इससे फैमिली ट्री व सरकारी महमके के पास जाने और धन की बर्बादी के साथ समय की बर्बादी की समस्या से भी निजात मिलेगी. यह जानकारी गुरुवार को बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री राम आगर सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम मुख्य महाप्रबंधक-नगर सेवाएं कार्यालय में एसोसिएशन के साथ एक मीटिंग हुई. सेक्टर में मैदानों और पार्कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा, प्रबंधन ने की जनसहयोग की अपील
बीएसएल प्रबंधन की ओर से एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बताया गया कि सड़कों की मरम्मत का काम पुनः शरू होगा. पुराने आवासों की बाह्य मरम्मत का काम सरकारी कंपनी एनबीसीसी को दे दिया गया है. प्रथम चरण में अभी सेक्टर पांच व छह: में काम चल रहा है. उसके बाद सेक्टर आठ व नौ में यह शुरु होने जा रहा है. अन्य सेक्टरों में भी अति आवश्यक क्वार्टरों की मरम्मत की जायेगी. सेक्टर में मैदानों और पार्कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसमें जन सहयोग की अपील प्रबंधन ने की.पढ़ें पेज भी