15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट वृद्धि के लिए लिखा गया है पत्र : डॉ ठाकुर

सोहन लाल आर्य इंटर महाविद्यालय में बच्चों के नामांकन संबंधित मामले को लेकर हुई बैठक

बोकारो. सोहन लाल आर्य इंटर महाविद्यालय में बच्चों के नामांकन संबंधित मामले को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. प्राचार्य डॉ सीके ठाकुर ने कहा किझारखंड अधिविद्य परिषद के निर्णय के आलोक में कला, विज्ञान संकाय व वाणिज्य संकाय में 384 के अनुपात में बच्चों का नामांकन करना है. लेकिन स्थानीय विद्यार्थी अभिवावक, नेता आदि की ओर से काफी दबाव बनाया जा रहा है कि नामांकन लेना ही होगा. प्राचार्य श्री ठाकुर ने कहा कि सीट वृद्धि के लिए परिषद के सचिव को पत्र लिखा गया है. प्राचार्य श्री ठाकुर ने बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में पूरे बोकारो जिला में अपना परचम लहराया है. विज्ञान में सुधांशु रंजन ने 459 अंक प्राप्त कर जिला में टॉप 10 में तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, कला संकाय के हिमांशु रंजन ने 411 अंक प्राप्त कर टॉप 10 में तीसरा स्थान प्राप्त किया और वाणिज्य संकाय में प्रियांशु व विशाल ने 415 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. प्राचार्य श्री ठाकुरे ने कहा कि सत्र 2022-24 के विज्ञान में कुल 300 छात्र-छात्राएं, कला में कुल 524 छात्र-छात्राएं व वाणिज्य में कुल 121 छात्र-छात्राएं प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का दबदबा जिला में बरकरार रखा है. मौके पर प्रो अनिता कुमारी, प्रो डॉली कुमारी, प्रो भीला कुमारी, प्रो राजेश कुमार, प्रो सनोज कुमार, प्रो जगदेव साह, प्रो संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, अरुण कुमार साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें