रक्तदान कर जरूरतमंद की बचायी जा सकती है जान: डॉ करुणामय

- जनसेवक क्रांतिकारी संघ का बीजीएच में रक्तदान शिविर, 25 यूनिट रक्त संग्रह

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:33 PM

बोकारो. जनसेवक क्रांतिकारी संघ की ओर से बुधवार को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसका उद्देश्य थैलेसीमिया के मरीज को रक्त मुहैया कराने के साथ रक्त की कमी से लोगों की जान न जाय, लोगों में जागरूकता फैलाना है. बीजीएच प्रभारी डॉ बीबी करुणामय ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचायी जा सकती है. बीजीएच के एडिशनल सीएमओ डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की बीमारियों व स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है. स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से साल में तीन बार रक्तदान कर सकते हैं. एडिशनल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, काउंसर कविता कुमार (झारखंड सरकार) व रक्त केंद्र के सहकर्मी रंजीता एक्का, राजेश, कौशल, लैब टेक्नीशियन पिंकी, विभूतिका उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version