दो माह से वेतन ना मिलने से जिंदगी हो गयी है दूभर

सिटी पार्क में हुई प्रभारी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों-शिक्षिकाओं की बैठक

By Prabhat Khabar Print | June 20, 2024 11:44 PM

बोकारो. जिले के सभी उच्च व प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों-शिक्षिकाओं की बैठक बुधवार की देर शाम सिटी पार्क में हुई. बैठक में मैट्रिक परीक्षा फल 2024 के असंतोष जनक परिणाम के कारण उपायुक्त की ओर से जिले के 61 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सहायक शिक्षक-शिक्षिकाओ को स्पष्टीकरण देते हुए वेतन रोके जाने पर चिंता जाहिर की गयी. शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि समुचित कारण देते हुए स्पष्टीकरण उपलब्ध करा देने के बाद भी अब तक वेतन स्थगित ही हैं. शिक्षकों ने कहा कि अप्रैल माह से ही वेतन स्थगित कर दिए जाने से हम लोगों की हालत नारकीय हो गयी है. हमारे वेतन से ही परिवार का भरण पोषण, बच्चों का स्कूल की फीस, माता-पिता का इलाज, बैंक लोन का इएमआइ, बहन बेटियों की शादी संभव हो पता है. ऐसे में वेतन बंद कर दिए जाने के कारण सभी को घोर आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. कहा कि एक लंबे समय तक वेतन स्थगित रहने से तरह से हम लोग मानसिक परेशानियों से गुजर रहे हैं. सभी शिक्षको ने उपायुक्त बोकारो से स्थगित वेतन को जल्द निर्गत करने की अपील की है.

ईमानदारी से करते हैं काम :

शिक्षकों ने कहा कि विभाग द्वारा दिये गये कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करते हुए पठन-पाठन का काम पूरी निष्ठा पूर्वक किया जाता हैं. जहां तक परीक्षा फल असंतोष जनक होने के कई कारण है. जैसे कई विद्यालयों में संबंधित विषय का शिक्षक का नहीं होना, जिले में स्थायी प्रधानाचार्य नहीं होने के कारण सहायक शिक्षक को ही प्रभारी बनाया जाना, शिक्षकों का गैर शैक्षणिक कार्य के कारण पठन- पाठन में बाधा पहुंचना, गरीब बच्चों का अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए विद्यालय आने में असमर्थता जाहिर करना आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version