सदर अस्पताल बोकारो में लिफ्ट सेवा शुरू

डीसी के निर्देश पर मरीजों की सहूलियत के लिए शुरू की गयी सेवा

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:37 PM

बोकारो. सदर अस्पताल बोकारो में शुक्रवार से लिफ्ट सेवा शुरू की दी गयी. बता दें कि लिफ्ट का कार्य पूरा होने के बाद भी शुरू नहीं होने का मामला प्रकाश में आने के बाद डीसी विजया जाधव ने संज्ञान लेते हुए डीडीसी संदीप कुमार को मरीजों की सहूलियत को देखते हुए इस दिशा में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद डीडीसी की पहल पर लिफ्ट की सेवा को शुरू कर दी गयी. लिफ्ट का संचालन बुजुर्ग मरीज, डीडीसी श्री कुमार, सीएस डॉ दिनेश कुमार, डीएस डॉ अरविंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से इस्तेमाल कर की गयी. सदर अस्पताल में लिफ्ट की सेवा शुरू होने पर मरीजों व उनके परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की.

एंबुलेंस की सीट जर्जर, मरीजों को हो रही परेशानी

पेटरवार. भारत सरकार एवं झारखंड सरकार की संयुक्त पहल पर रोगियों को हेल्थ सेंटर में पहुंंचाने के लिए पेटरवार क्षेत्र में चल रहे एंबुलेंस की सीट टूट कर जर्जर स्थिति में हो गयी है. मामूली मरम्मत के अभाव में रोगियों को कठिनाई झेलनी पड़ती है. जब दुर्घटनाग्रस्त तीन-चार मरीज को एक साथ लाने में परेशानी बढ़ जाती है. रोगियों को सोने व बैठने में भी सुविधा नहीं होती है. सूत्र बताते हैं कि छह माह से सीट जर्जर है. संबंधित अधिकारियों को रिपयेरिंग के लिए अनुरोध किया गया, पर सार्थक पहल नहीं हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version