दो सप्ताह से बंद है छाई का उठाव, बीटीपीएस ने कम किया उत्पादन
दो सप्ताह से बंद है छाई का उठाव, बीटीपीएस ने कम किया उत्पादन
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से लगभग दो सप्ताह से छाई का उठाव बंद है. इसके कारण दोनों पौंड भर गये हैं. छाई का उठाव नहीं होने के कारण प्लांट का उत्पादन भी घटा कर 350 मेगावाट कर दिया गया है. एचओपी आनंद मोहन प्रसाद ने सोमवार को कहा कि यही स्थिति रही, तो दो-तीन दिनों में उत्पादन बंद करना पड़ सकता है. मालूम हो कि पौंड से छाई का उठाव करने वाले संवेदक की निविदा 26 जून को समाप्त हो गयी थी. नयी निविदा के तहत काम जमशेदपुर की लार्डस इंफ्राकॉन प्रालि कंपनी, चेन्नई की रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड व कानपुर की जेपी डब्ल्यू इंफोटेक प्रालि कंपनी को दिया गया है. तीनों कंपनियों को कार्यादेश का आवंटन किया गया, तो हाइवा मालिकों ने छाई उठाव का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर काम करने से इंकार कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है