Jharkhand News : झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया थाना अंतर्गत हजारी पंचायत के हजारी गांव में रविवार को दोपहर में बारिश हो रही थी. इसी दौरान बिजली गिरने (वज्रपात) से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस युवक का नाम विशांत (19 वर्ष) बताया जा रहा है. घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. माता-पिता को यकीन नहीं हो रहा था. इस कारण उन्होंने कई अस्पतालों में ले जाकर जांच करायी, लेकिन सभी ने उसे मृत घोषित किया. बताया जा रहा है कि मृतक मैदान में अन्य युवकों के साथ फुटबॉल मैच खेल रहा था. मैदान में लगभग दो दर्जन के करीब युवक थे. बड़ी घटना टल गयी.
कई अस्पताल घूम गये माता-पिता
वज्रपात से घायल युवक को उसके परिजन त्वरित स्वांग अवस्थित मां शारदे सेवा सदन अस्पताल ले गये, जहां चिकित्क द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों को भरोसा नहीं हुआ, तो वे उसे आर्डियर अस्पताल आइइएल गोमिया ले गये, वहां पर बच्चे को देख चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. फिर भी युवक की मृत्यु पर माता-पिता को यकीन नहीं हुआ, तो वे उसे गोमिया राजकीय अस्पताल ले गये. वहां से फिर बीजीएच एंबुलेंस से ले जाया गया. यहां भी युवक को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के पिता का नाम बिनोद प्रसाद और माता का नाम अन्नू देवी है, जो हजारी पंचायत की जलसहिया है. युवक पिता का एकलौता पुत्र था. प्लस टू कर रहा था. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कई लोग पहुंचे अस्पताल
इस हादसे की सूचना मिलते ही पंचायत के पूर्व मुखिया चन्द्रदीप पासवान, गोमिया प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता बिटू, साकेत प्रसाद, मंटू यादव, रणजीत प्रसाद, गौतम प्रसाद, देवानंद प्रसाद, सत्येन्द्र प्रसाद, सलखान्द प्रसाद सहित दर्जनों लोग अस्पताल पहुंचे. इस घटना पर पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक माधवलाल सिंह, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह ने शोक व्यक्त किया है.
रिपोर्ट : नागेश्वर, ललपनिया, बोकारो