24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : बालीडीह पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, दारोगा जख्मी

इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि करहरिया गांव में नारायण सिंह व मथुरा सिंह के ठिकाने पर लोकसभा चुनाव व होली को देखते हुए बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब तैयार किये जा रहे हैं.

बोकारो : अवैध महुआ शराब अड्डा के खिलाफ अभियान चलाना बालीडीह थाना की पुलिस टीम को महंगा पड़ गया. शराब माफियाओं ने टीम पर जानलेवा हमला किया. हमले में छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे दरोगा धनेश्वर महतो व आरक्षी सुखदेव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. हमले में दो पुलिस वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

पुलिस ने दो हमलावरों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार विकास सिंह व गणेश सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. मामले में पुलिस ने बजरंग सिंह, राहुल सिंह, जीतू सिंह, किशन सिंह, छोटू सिंह, बुगवा सिंह, नारायण सिंह, कारू सिंह, संजय सिंह, जयपाल घटवार, मुनीबाला देवी व मनिया देवी को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है.इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि करहरिया गांव में नारायण सिंह व मथुरा सिंह के ठिकाने पर लोकसभा चुनाव व होली को देखते हुए बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब तैयार किये जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम गुरुवार रात 12.30 बजे करहरिया गांव पहुंची. मौके से 300 किलो जावा महुआ व 50 लीटर तैयार अवैध शराब बरामद करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस बीच अवैध शराब कारोबार में सलिप्त लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम को घेर कर पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें टीम के दो सदस्य जख्मी हुए. दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. किसी प्रकार पुलिस टीम जान बचाकर मौके से बाहर निकली. हमले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.


बंगाल सीमा चेकनाका पर शराब बरामद

पिंड्राजोरा. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शुक्रवार को बंगाल सीमा से सटे चेकनाका का निरीक्षण पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान बंगाल से दो पेटी अवैध शराब ले जाते एक युवक पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार बाइक (जेएच0 9 जे 8019) के साथ थाना क्षेत्र लखियाटांड निर्मल महतो नामक युवक बंगाल से पिंड्राजोरा की ओर दो पेटी शराब ला रहा था. इस बीच पुलिस ने युवक को पकड़ लिया. अवैध शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान जारी रहेगा. होटल में शराब बिक्री करने व पिलाने वाले को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें