Bokaro News :अधिक दाम पर बेची जा रही थी शराब, बीडीओ ने ग्राहक बन कर पकड़ा मामला
Bokaro News : शराब दुकान पर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू
Bokaro News : फुसरो बाजार के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित विदेशी शराब दुकान में प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने का मामला पकड़ाया है. मंगलवार की देर रात बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ग्राहक बन कर उक्त दुकान से शराब खरीदी. प्रिंट रेट एक हजार रुपये से 50 रुपया ज्यादा मांगा गया. पूछने पर दुकान संचालक ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इसके बाद बीडीओ ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. बीडीओ ने कहा कि मामले की जानकारी उपायुक्त को देते हुए शराब दुकान पर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मौके पर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह भी दलबल के साथ थे.
पिकनिक स्थल का लिया जायजा :
बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के कई पिकनिक स्थलों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि नववर्ष को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भीड़भाड़ वाले इलाकों व पिकनिक स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है