16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31वीं जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी

31 वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन साइंस फॉर सोसाइटी बोकारो की ओर से सेक्टर पांच जीजीपीएस में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया था.

संवाददाता, बोकारो : 31 वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन साइंस फॉर सोसाइटी बोकारो की ओर से सेक्टर पांच जीजीपीएस में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. इसमें चयन प्रतिभागियों की सूची सोमवार को जारी कर दी गयी. चयनित प्रतिभागियों की सूची (एनसीएससी /एसआर /शहरी) में डीएवी सेक्टर छह के अभिनेत्र, एमजीएम सेक्टर चार के संपूर्ण, जीजीपीएस बोकारो के शुभम, डीएवी सेक्टर चार के अरथ, डीपीएस सेक्टर चार के सर्वज्ञ, सेक्टर आठ बी बीएसएल के रिया, होलीक्रास बालीडीह के फरहाद, रेन्बो पब्लिक स्कूल चीरा चास के शुभम, संत जेवियर्स स्कूल सेक्टर वन के आर्यन, चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच के अनिकेत शामिल है.

एनसीएससी /एसआर /ग्रामीण में मधुनिया के परमेश्वर, पुंझडू उवि के ऋषिकेश, रामरूद्रा चास के शुभम है. लघु सूचीबद्ध प्रतिभागियों की सूची (एनसीएससी /जेआर /शहरी) में होलीक्रास बालीडीह के वेदिका, चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच के मंजीत, संत जेवियर्स स्कूल सेक्टर वन के अरूप, होलीक्रास चंदन कियारी के जीनत शामिल है. एनसीएससी/जेआर/ग्रामीण में डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल रानीपोखर की परी, लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार की स्वर्णिमा को शामिल किया गया. सभी चयनित विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि बीएसएल इडी बीके तिवारी, एसएफएस अध्यक्ष डॉ टी पाचाल, महासचिव राजेंद्र कुमार, रिसोर्स पर्सन अरुण कुमार आदि ने बधाई दी.

Also Read: रोटरी बोकारो : योगाभ्यास और जुंबा में 11 स्कूलों के 108 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा, योगासन के दिए टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें