Loading election data...

थाना में आने वाले हर फरियादी की बात को सुने व समाधान करें : मुख्यालय डीएसपी

बालीडीह थाना का किया औचक निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:51 PM

बोकारो. मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने मंगलवार को बालीडीह थाना का औचक निरीक्षण किया. बता दें कि सोमवार को श्री गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया था. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार से थाना द्वारा किये जा रहे कार्य की जानकारी ली. दैनिक पंजिका का निरीक्षण किया. कई तरह का दिशा-निर्देश भी दिया. श्री गुप्ता ने कहा कि थाना में आने वाले हर फरियादी की बात को सुने. उनकी पीड़ा को समझते हुए समस्या का समाधान करें. फरियादी परेशानी की स्थिति में ही थाना की शरण में आते है. इसके अलावा श्री गुप्ता ने क्षेत्र में गश्ती की स्थिति का जायजा लिया. क्षेत्र में गश्ती को बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर भी नजर बनाये रखने की बात कही. समय पर केस के निष्पादन की बात कही. मौके पर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

छापेमारी में कुम्हरी से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

बोकारो.

अवैध शराब के विरुद्ध मंगलवार को सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया गया. निरीक्षक उत्पाद के देखरेख में जिला उत्पाद टीम द्वारा चास मुफस्सिल थाना के कुम्हरी गांव में संदिग्ध मकान में थाना बल के सहयोग से छापामारी की गयी. तलाशी के क्रम में घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, अवैध तैयार रंगीन शराब, ख़ाली बोतल, लेबल व ढक्कन बरामद हुआ. घटनास्थल पर मौजूद बबलू साहू, सूरज कुमार महतो, विक्की कुमार महतो को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. उत्पाद विभाग ने विदेशी शराब 179.695 लीटर, अवैध देशी शराब 260 लीटर, ख़ाली बोतल 480 पीस, ढक्कन 3200 पीस, लेबल 500 पीस, होलोग्राम पांच पीस के साथ दो बाइक जब्त किया गया. छापामारी दल में संजीत देव निरीक्षक उत्पाद सदर, दीपिका कुमारी अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट, चास मु थाना प्रभारी श्यामल मंडल सहित प्रतिनियुक्त गृहरक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version